भारत

अमरनाथ यात्रा 2016 के लिए पंजीकरण आज से होगा शुरू!

अमरनाथ की पवित्र तीर्थयात्रा के लिए  आज से पंजीकरण का कम शुरू होगा। यह पंजीकरण चंदनवाड़ी और बालटाल दोनों रास्तों से अमरनाथ गुफा जाने के लिए तय 432 बैंकों की शाखाओं के द्वारा किया जाएगा।

इस साल यह यात्रा दो जुलाई शिव रात्रि के दिन से शुरू होगी और 18 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा (रक्षा बंधन)  के दिन पूरी होगी। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने इस साल 48 दिनों के लिए यात्रा की अनुमति दी है, जो पिछले साल की 59 दिनों की अवधि से 11 दिन कम हैं।

amarnath

पीके त्रिपाठी जो श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यपालक हैं, उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक प्रक्रिया की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि  13 साल से कम  और 75 साल से ज्यादा उम्र के लोग तथा 6 सप्ताह से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को पंजीकरण की अनुमति नहीं दी जाएगी।

श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र देना आवश्यक होगा। फिक्स  बैंक शाखाओं में मेडिकल या डॉक्टरों संस्थान के  द्वारा जारी प्रमाणपत्र स्वीकार किए जाएंगे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button