बस्सी के रिटायरमेंट के बाद यह होंगे नए पुलिस कमिश्नर!
दिल्ली के मौजूदा पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी का कार्यकाल 29 फरवरी को समाप्त होने जा रहा है। बीएस बस्सी की जगह नया दिल्ली पुलिस कमिश्नर आईपीएस आलोक वर्मा को बनाया जाएगा। फिलहाल आलोक वर्मा दिल्ली की तिहाड़ जेल के डीजी है। इसके साथ-साथ खबरें यह भी है कि रिटायर हुए बस्सी को अगला केंद्रीय सूचना आयुक्त नियुक्त किया जा सकता है।
कौन है आलोक वर्मा?
आलोक वर्मा 1979 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। हमेशा से वह तिहाड़ जेल से जुड़ी समस्या को सुधारने को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अपने कार्यकाल में साफ छवि और वरिष्ठता को देखते हुए, उन्हें यह पद सौंपा जाएगा।
बीएस बस्सी
वर्तमान दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी इन दिनों जेएनयू विवाद को लेकर खबरों में हैं। इसके साथ-साथ बस्सी की दिल्ली सरकार यानि आप से तना-तनी की खबरें अक्सर सुनने में आती है। केजरीवाल कई बार दिल्ली पुलिस के काम को लेकर सवाल उठाते दिखे हैं, जिसका बस्सी ने हमेशा मुहतोड़ जवाब दिया है।