भारत
एयर इंडिया ने फ्लाइट की कराई इमरजेंसी लैंडिंग!
बुधवार को सुबह भोपाल एयरपोर्ट पर एक एयर इंडिया प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दरअसल, प्लेन के इंजन से एक पक्षी टकरा गया था जिस कारण प्लेन का इंजन फेल हो गया। लेकिन पायलट ने अपनी सूझ-बुझ से काम लेकर प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करावाई जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आपको बता दें, इस प्लेन में 129 यात्री सवार थे।
खबरों के अनुसार, एअर इंडिया की फ्लाइट 634 के रन-वे से उड़ान भरते ही प्लेन से एक पक्षी टकरा गया जिससे प्लेन के इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। जिससे यात्रियों को जोरदार जटका लगा और प्लेन में अफरातफरी मच गई। लेकिन पायलट ने उस स्थिति में संयम रखते हुए प्लेन को लैंड कराया।
इससे पिछले साल दिसंबर में भी 2 बार प्लेन की यहां इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। उस वक्त भी एक गिद्ध प्लेन से टकराया था।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in