Agra news: आगरा जा रही पतालकोट एक्सप्रेस की 2 बोगियों में अचानक लगी आग
बुधवार को पातालकोट एक्सप्रेस की दो बोगियों में अचानक आग लग गई। आग लगने से 11 यात्री आग में झुलसे। फाटक पर तैनात गेटमैन ने समय पर आग का धुआँ देख लिया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
Agra news: चलती ट्रेन में आग लगने से 11 लोग हुए घायल, यात्रियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान
25 अक्टूबर बुधवार की दोपहर को पातालकोट एक्सप्रेस जो पंजाब के फरीदकोट से मध्य प्रदेश के सियोनी जा रही थी आग की चपेट में आ गई। आगरा के भांडई रेलवे स्टेशन पर पातालकोट एक्सप्रेस की दो जनरल बोगियों में अचानक से आग लग गई। ये दोनों बोगियां यात्रियों के भरी हुई थी। बताया जा रहा है आग जनरल बोगी में लगी थी जिसमें 150 यात्री सवार थे।
ट्रेन में लगी आग के कारण का अभी पता नहीं चला है। रोजाना की तरह ट्रेन यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अपनी दिशा में चल रही थी तभी आगरा से 10 किलोमीटर की दुर भांडई स्टेशन के पास दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर अचानक से ट्रेन की 2 बोगियों में आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही ट्रेन को रोका गया और यात्रियों को बाहर निकाला गया। कुछ यात्रियों ने तो खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई।
इस हादसे में 11 लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए। लेकिन उनकी जान बच गई। घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, मौके पर पहुंचे रेल प्रशास ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रेन के कोचों में लगी आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
READ MORE :UP News : बेटी को डॉक्टर बनाने के लिए अपनाया शानदार तरीका, जिसको देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
गेटमैन ने दी सुचना
ट्रेन में लगी आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन इस आग से लोगो को बचाने वाले गेटमैन यशपाल सिंह की सराहना करनी चाहिए। बताया जा रहा है कि फाटक 487 पर तैनात गेटमैन ने ट्रेन की बोगी में उठते धुएं को पहले ही देख लिया था और इसकी जानकारी तुरंत स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन के दोनों डिब्बों की विद्युत सप्लाई काट दी। दोनों कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया। अगर समय पर गेटमैन धुआं नहीं देखते तो ये हादसा कई लोगो की जान ले सकता था।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com