मोहम्मद शहाबुद्दीन की बढ़ सकती है मुश्किलें
माफिया डॉन मोहम्मद शहाबुद्दीन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार, मोहम्मद शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी और सरकार शहाबुद्दीन की जमानत को रद्द कराने की कोशिश करेगी।
मोहम्मद शहाबुद्दीन
दरअसल, 12 साल के बाद शनिवार को जेल से रिहा होने के साथ ही शहाबुद्दीन ने यह कहा था कि मेरे नेता लालू प्रसाद हैं और नीतीश कुमार तो परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं। शहाबुद्दीन के इस बयान से बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल दलों में बयानबाजी तेज हो गई है।
आप को बता दें, मोहम्मद शहाबुद्दीन को सीवान के बहुचर्चित तेजाब कांड में गिरीश और सतीश नाम के दो सगे भाइयों की हत्या के चश्मदीद गवाह राजीव रौशन की 2014 में हत्या के मामले में पटना उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद भागलपुर जेल से रिहा कर दिया गया था।