पांच दिन बीत जाने के बाद भी नहीं पता चला विमान एएन 32 का….
लापता विमान एएन32 का पांच दिन बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। विमान में सवार सभी 29 पायलटों की अच्छी या बुरी कोई खबर अभी तक नहीं मिल पाई है। सभी की आशाएं किसी बुरे खबर की ओर जा रही है। विमान के सर्च ऑपरेशन की देखरेख स्वयं रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर कर रहे हैं।
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को कहा है कि ‘सारे संसाधन किसी बुरे अंदेशे की ओर इशारा कर रहे हैं। हम छुटे हुए कुछ हिस्से की गहनता के साथ कडियों को जोड़कर खोजने की कोशिश कर रहे हैं। निर्धरित जगहों पर खोजने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वहां कुछ झूठे सुराग मिलें है लेकिन यह सारे झूठे सुराग भी इस घटना से मेल खाते है।
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर एएन32 के सर्च ऑपरेशन के दौरान
इसके साथ ही पर्रिकर ने बताया है कि जरुरत के हिसाब से आईस रिसर्च वेस्ल, सागर निधि को भी मॉरीशस से बुलाया गया है। ताकि इस बारे में कुछ पता चल सकते है। लेकिन मंगलवार तक एएन32 का कुछ पता नहीं चला है।