भारत

एसीबी का छत्तीसगढ़ के 5 शहरों में छापा, जानिए एक अफसर ने पैसे छुपाने के लिए क्या किया..

छत्तीसगढ़ के चार शहरों में एंटी करप्शन ब्यूरों ने 10 अफसरों के घर छापे मारे हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, कोरबा तथा रायगढ़ में छापे मारे हैं।

इन छापों में खाद्य अधिकारी दयामणि मिंज, घड़घोरा के सीएमओ अरूण शर्मा के घर, जल संसाधन एसडीओ राही, पीएमजीएसवाय अधिकारी एसएन पाठक, जल संसाधन एसडीओ अनिल राही, रविवि के कुलसचिव चंद्राकर के घर एंव शिक्षा विभाग के ज्वाइंट विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर हरिराम शर्मा के घर और दफ्तर पर यह छापे मारे गए।

money

खबरों के मुताबिक एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने रेड के दौरान 35 लाख रूपए पिलो कवर में डालकर बाहर फेंक दिए। हांलाकि अब उन पैसों को जब्त कर लिया गया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button