भारत
औरंगाबाद के हथियार जखीरा मामले में अबु जुंदाल दोषी करार
साल 2006 में महाराष्ट्र के औरंगाबाद हाईवे पर हथियारों से भरा एक जखीरा पुलिस को मिला था। जांच में पता चला था गाड़ी अबू जुदांल चला रहा था। इसी केस में जुदांल समेत 10 लोगों को दोषी करार दिया गया है जबकि 10 लोगों को बरी किया गयाह है।
अबू जुंदाल
गौरतलब है कि 8 मई 2006 को महाराष्ट्र आंतकवाद रोधी दस्ते(एटीएस) को मिली जानकारी मिली थी औरंगाबाद हाईवे पर चंदवाड और मनमाड के बीच कारों में हथियोरों का जखीरा जा रहा है। पुलिस ने कारवाई करते हुए कार को रोका जबकि दूसरी कार वहां से निकाल गई थे। गिरफ्तार की गई कार में से हथियारों का एक बड़ा जखीरा मिला था। जिसमें 40 किलो आरडीएक्स, 16 AK 47, 500 ग्रेनेड और 5000 जिंदा कारतूस मिले थे।
पुलिस के अनुसार कार का ड्राइवर अबु जुंदाल था। यही वही अबू जुदांल है जो मुंबई आंतकी हमले के मुख्य आरोपी में एक है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at