भारत

Aadhar Card New Rule: आधार कार्ड में ऐसे सुधार सकते हैं अपना पूरा नाम, UIDAI ने किया इन नियमों में बदलाव

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया आधार धारकों को कई तरह की सुविधाएं देता है। आप अपने आधार में दर्ज गलत इंफॉर्मेंशन को सही कर सकते हैं। हालांकि अब UIDAI की तरफ से आधार कार्ड में नाम बदलने की प्रक्रिया को पहले से कठिन बना दिया गया है।

Aadhar Card New Rule: अब आसानी से होंगे आधार कार्ड ये सभी काम, गैजेट नोटिफिकेशन की पड़ेगी जरूरत


Aadhar Card New Rule: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में बहुत अधिक इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट बन चुका है। इसका इस्तेमाल हर उस जगह पर किया जाता है जहां पर आईडी प्रूफ की जरूरत होती है। बिना आधार कार्ड के हम किसी भी तरह की सरकारी स्कीम के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। ऐसे में अगर हमारे आधार कार्ड पर किसी तरह की गलत जानकारी दर्ज हो जाए तो इससे बड़ी मुसीबत हो सकती है। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार धारकों को इसमें करेक्शन की सुविधा देता है। आप कुछ करेक्शन खुद से घर बैठे कर सकते हैं जबकि कुछ ऐसे करेक्शन होते हैं जिनके लिए आपको आधार केंद्र जाना पड़ता है। आपको बता दें कि हाल में UIDAI ने अपने नियम में एक बड़ा बदलाव किया है। UIDAI ने आधार में नाम बदलने की प्रक्रिया को पहले से कठिन बना दिया है।

गैजेट नोटिफिकेशन की पड़ेगी जरूरत

आधार कार्ड में नाम बदलने या फिर सुधारने की प्रक्रिया को कठिन करने का फैसला इसलिए लिए ताकि फ्रॉड के मामलों पर रोक लगाया जा सके। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक अगर आप अपने आधार कार्ड में मौजूद नाम को संशोधित करना चाहते हैं तो अब यूजर्स को गैजेट नोटिफिकेशन (Gazette Notification) की जरूरत पड़ेगी।

आप आधार कार्ड में चाहे पूरा नाम बदले या फिर नाम के कुछ अक्षर में बदलाव करते हैं मतलब कुछ थोड़ा बहुत करेक्शन करना चाहते हैं दोनों ही कंडीशन में आपको गैजेट नोटिफिकेशन की जरूरत होगी। गैजेट नोटिफिकेशन के साथ ही ग्राहकों को अपना कोई दूसरा आईडी प्रूफ भी जमा करना जरूरी होगा। दूसरे आईडी प्रूफ में आधार धारक का पूरा नाम होना जरूरी है। इसके लिए आप PAN कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस आइडी कार्ड और पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read More: Samvidhan Diwas 2024: संविधान दिवस के पूरे हुए 75 साल, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं

अब आसानी से होंगे ये सभी काम

अगर आप अपने आधार कार्ड में लिखे नाम को बदलना चाहते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि नाम बदलने के लिए UIDAI सिर्फ दो ही मौके देती है। जहां UIDAI ने नाम बदलने की प्रक्रिया को कठिन किया है वहीं एड्रेस अपडेट या फिर नया एनरोलमेंट के लिए प्रक्रिया को आसान बना दिया है। इन कामों के लिए अब किसी भी पब्लिक सेक्टर के बैंक की पासबुक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button