भारत

डॉ भीमराव की 125वीं जयंती आज, जानिए कहां कौन से कार्यक्रम किए गए आयोजित

दलितों का मसीहा कहे जाने वाले बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की आज 125वीं जयंती है। मराठी परिवार में जन्मे बाबा साहेब का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। अंबेडकर की 125वीं जयंती होने के अवसर पर संसद भवन के प्रांगण में मुख्य समारोह आयोजित किया गया है, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।

_tn_2.3.1722589502_TfnApOKZEeSF1AALXav2Ew_ambedkar--621x414

Source

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के महू जाएंगे, जहां वह एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसी मौके पर वह दलित समुदाय के लिए कुछ कल्याण योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं।

अंबेडकर जंयती के मौके पर हर पार्टी के लोग अलग-अलग रूप से राजनीति करते हैं। मायावती आज लखनऊ में इस मौके पर बड़ी रैली करने जा रही हैं। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे, जहां दिल्ली हर एक आम आदमी को आमंत्रित किया गया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button