दिल्ली और यूपी से जैश-ए-मोहम्मद के 12 संदिग्धों को पकड़ा गया!
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज सुबह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दिल्ली के कई इलाकों में छापेमारी की थी, जिसके दौरान ही इन संदिग्धों को पकड़ा गया। खबरों की माने तो इन सभी के पास कुछ आईईडी भी बरामद किए गए हैं।
फिलहाल इन सभी संदिग्धों से पुछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर ही है कि यह लोग दिल्ली एनसीआर क्यों आए? और इनके कितने साथी अब भी फरार है?
दिल्ली पुलिस
गौरतलब है कि स्पेशल सेल की 12 टीमें इस ऑपरेशन के लिए लगाई गई है।
जानकारी के मुताबिक इन 12 लोगों में से 8 लोगों को दिल्ली और 4 लोगों को यूपी के देवबंद से हिरासत में लिया गया।
विशेष पुलिस आयुक्त अरविंद दीप ने कहा, ‘‘हमने जैश की विचारधारा के समर्थक 12 लोगों को दिल्ली और उत्तर प्रदेश से मंगलवार रात हिरासत में लिया। उनके पास से एक आईईडी भी बरामद किया गया। इन सभी लोगों की उम्र 30 साल के आसपास है।’’