भारत

खुशखबरी.. महज दो रूपए में रेलवे देगी 10 लाख का बीमा

रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। अब रेलवे दो रूपए से भी कम में यात्रियों को 10 लाख रूपए का बीमा देगी। जी हां, कम दर में यात्रियों को इंश्योरेंस की सुविधा का ऐलान आईआरसीटीसी ने किया।

इस सुविधा के लिए आईआरसीटीसी ने तीन प्राइवेट कंपनियों से हाथ मिलाया है, जिनका चयन टेंडर के द्धारा किया गया।

यह कंपनियां दो रूपए प्रति ट्रिप के आधार पर यात्रियों को 10 लाख रूपए तक का बीमा प्रदान करेगी।

chennai_central_interior

रेलवे स्टेशन

इसके अंतर्गत पांच हजार रूपए के लगेज का इंश्योरेंस भी शामिल है, इसी के साथ यदि यात्रा के दौरान हादसे में कोई शख्स विकलांग हो जाता है, तो उसे साढ़े सात लाख रूपए का का कवर उपल्बध कराया जाएगा।

इसी के साथ आपको यह भी बता दें कि फिलहाल यह सुविधा ऑनलाइन रिजर्व टिकट लेने वाले यात्रियों के लिए ही है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button