भारत

खुशखबरी पेट्रोल डीजल के दाम हुए कम

आम आदमी के लिए एक खुशखबरी है, पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है। पेट्रोल में 74 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 1.30 रुपए प्रति लीटर कीमत कम की गई। वर्तमान समय में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 61.13 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो फिलहाल 61.87 रुपये लीटर है।

Petrol Pump 3--621x414

Source

इसी तरह डीजल की कीमत 48.01 रुपये प्रति लीटर होगी जो फिलहाल 49.31 रुपये है।

इससे पहले, पेट्रोल की कीमते दो बार लगातार और डीजल में चार बार बढ़ोत्तरी की गई थी। पेट्रोल को इससे पहले 17 मार्च को 3.07 रुपये प्रति लीटर तथा चार अप्रैल को 2.19 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। वहीं डीजल में चार अप्रैल को 98 पैसे प्रति लीटर तथा तीन बार में 3.65 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button