विदेश

एनएसजी में नहीं मिलती सफलता लेकिन एससीओ की अंतिम प्रकिया शुरु

भारत को एनएसजी में तो सफलता नहीं मिली लेकिन एससीओ में भारत शामिल हो गया है। शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन में पूर्ण रूप से भारत शामिल होने की अंतिम प्रकिया शुरू हो चुकी है। प्रकिया शुरु होने का बाद ही पीएम मोदी ने कहा कि यह साझेदारी क्षेत्र को कट्टरता, हिंसा और आंतकवाद के खतरों से बचाएगी और उसके आर्थिक विकास को संचलित करेंगी।

modi in sco

मोदी एससीओ सम्मेलन के दौरान

एससीओ सम्मेलन में भाषण देते हुए मोदी ने कहा कि उर्जा और प्राकृतिक संसाधनों के समूह क्षेत्र से भारत को लाभ होगा और बदले में भारत अपनी मजबूत अर्थव्यवस्था और बडा बाजार एससीओ क्षेत्र में आर्थिक विकास को संचालित कर सकता है। मोदी अपनी दो दिवसीय ताशकंद की यात्रा के बाद आज स्वदेश लौट आए हैं। ताशकंद सम्मेलन के दौरान मोदी ने रुस और चीन के नेताओं से मुलाकात की।

वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को एनएसजी बैठक के आखिरी दिन कोई फैसला नहीं आया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button