डबल कोहरे अटैक से कांप रहा उत्तर भारत, इन राज्यों में जारी रहेगी शीतलहर : Weather Update
दिसंबर के महीने में जमा देने वाली ठंड पड़ रही है वहीं उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं पटना समेत प्रदेश में दो से तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री गिरावट के आसार से तापमान में गिरावट आने से शीत लहर जैसे हालात बन रहे हैं।
दिल्ली से लेकर बिहार तक कपकपाती ठंड, येलो अलर्ट अभी भी जारी जानें आपके शहर का हाल: Weather Update
दिसंबर के महीने में जमा देने वाली ठंड पड़ रही है वहीं उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं पटना समेत प्रदेश में दो से तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री गिरावट के आसार से तापमान में गिरावट आने से शीत लहर जैसे हालात बन रहे हैं।
दिल्ली-NCR में कल हो सकती है बारिश –
कई दिनों से कड़ाके की ठंड से उत्तर भारत पूरी ठिठुर रहा है और अभी भी ठंड से उत्तर भारत को राहत मिलती नहीं दिख रही है। इस समय दिल्ली एंव कुछ जगहों पर सोमवार को दोपहर में हल्की धूप ने थोड़ी राहत तो दी है लेकिन शाम होते-होते बर्फीली हवाओं ने फिर से जोर पकड़ लिया है। वैसे मंगलवार को दिल्ली में पूर्वानुमान लगाया गया था कि हल्की बारिश होगी, लेकिन दिन भर स्थिति गंभीर कोल्ड डे कि बनी रही है। और अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे तक चला गया। इस समय येलो अलर्ट की ठंड के बीच लोग दिन भर कांपते रहे है। पर बुधवार भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा, इसलिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर रखा है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
बिहार में और ठंड बढ़ेगी –
बिहार के पटना समेत प्रदेश में दो से तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक गिरावट के आसार हैं इसलिए तापमान में गिरावट आने से शीत लहर जैसे हालात बने रहेगें। मौसम पूर्वानुमान के आधार पर बताया जा रहा है कि दो दिनों बाद पछुआ हवा का प्रभाव देखने को मिलेगी। उधर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही ठंड में काफी वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं और पछुआ हवा के कारण सुबह और शाम कनकनी बढ़ती जा रही है। वैसे पटना समेत दक्षिणी भागों में अन्य भागों की तुलना में थोड़ा अधिक रहेगा। इस दौरान कोहरे का भी असर बना रहेगा।
Read more : पीएम किसान सम्मान निधि को दोगुना कर सकती मोदी सरकार, अमेरिका में गूंजे भगवान राम के नारे: Hindi News Today
हरियाणा में धुंध का कहर जारी –
सर्द मौसम की मार से अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। मंगलवार को दिन भर बादल छाये रहे है वहीं सूखी ठंड के कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 जनवरी के बाद भी आसमान में बादल छाये रहेंगे। जिले का अधिकतम तापमान जहां 10.4 डिग्री रिकार्ड किया, जो सामान्य से 6.6 डिग्री कम है। यही कारण है कि और अधिक ठंड पड़ती जा रही है। मौसम विभाग ने यह कहा गया है कि 10 जनवरी को धुंध रहेगी और बादल छाये रहेंगे। इसी तरह 11 जनवरी को भी गहरी धुंध के आसार नजर आ रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर भीषण ठंड –
जम्मू-कश्मीर में दो दिन से निकल रही हल्की धूप का असर हुआ है जिससे तापमान में सुधार आया है। हालांकि अभी लोगों को कपकपी से राहत नहीं मिल पाई है। यहां पूरा प्रदेश भीषण ठंड और शीतलहर की चपेट में घिरा हुआ है। जम्मू में दिन लगातार श्रीनगर से अधिक ठंडे गुजर रहे हैं और घना कोहरा छाया हुआ है। जिसका असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर लगातार पड़ रहा है। मंगलवार को भी सभी रेलगाड़ियां देरी से जम्मू पहुंचीं। इसमें पूजा एक्सप्रेस सबसे अधिक 11 घंटे लेट हुई वहीं उड़ानों पर उतना असर नहीं हुआ, लेकिन यह भी प्रभावित रहीं है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com