उत्तर भारत में अभी जारी रहेगा शीतलहर का कहर, धूप से मिली राहत, लेकिन सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन : Weather Update
अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने और पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है साथ ही दिल्ली में घना से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।
घने कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली 150 उड़ानें हुईं विलंबित, देरी से चल रही ये ट्रेनें जानिए अपने शहर का हाल : Weather Update
अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने और पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है साथ ही दिल्ली में घना से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join
उत्तर भारत में शीतलहर जारी –
मंगलवार को उत्तर भारत के कई इलाकों में धूप तो निकली है लेकिन गलन में बढ़ोतरी ने लोगों की परेशानी को और भी बढ़ा दिया है। पहाड़ी राज्यों भी यही हाल रहा है। अधिकतम और न्यूमतम तापमान में कम अंतर होने की वजह से भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जम्मू कश्मीर में मंगलवार को ठंड तो और बढ़ गई। श्रीनगर समेत कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में धूप रही, किंतु न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से और नीचे चला गया है और शीत लहर भी है। यहां तक की ऐतिहासिक डल झील की सतह पर पानी की पतली परत भी जम गई है।
Read More:इजराइली दूतावास विस्फोट मामले में FIR दर्ज, धमाके से पहले दिखे थे दो संदिग्ध: Israel Embassy Blast
दिल्ली घना कोहरा –
मंगलवार को भी हवाओं के असर से दिल्ली में ठिठुरन और भी बढ़ गयी है। सुबह का न्यूनत तापमान 8.3 जबकि अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं तेज हवा के चलते दृश्यता का स्तर भी अपेक्षाकृत बेहतर रहा है। सुबह साढ़े बजे आइजीआइ एयरपोर्ट पर दृश्यता जहां 500 मीटर थी वहीं साढ़े आठ बजे यह 1200 मीटर तक दर्ज की गई।
5 जनवरी तक ठंडा रहेगा भारत का ये हिस्सा –
उत्तर भारत के अन्य हिस्सों जैसे पंजाब और हरियाणा में 5 जनवरी तक भीषण ठंड बनी रहने की पूरी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 से 5 जनवरी तक पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के दौरान घने से बहुत घने कोहरे बने रहने की संभावना है। बढ़ती ठंड के बीच यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रशासन ने जिले में 6 जनवरी तक क्लास 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।
देरी से चल रही 26 ट्रेनें –
इस घने कोहरे के कारण दिल्ली में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। भारतीय रेलवे ने इसको लेकर अपडेट जारी किया है। भारतीय रेलवे ने कहा कि मंगलवार, 2 जनवरी, 2024 की सुबह राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे के कारण कम से कम 26 ट्रेनें देरी से पहुंचीं। भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘कोहरे के कारण दिल्ली में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।’
26 trains running late in Delhi area due to fog: Indian Railways pic.twitter.com/yFI3MFBkDR
— ANI (@ANI) January 3, 2024
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com