Bulandshahr: हिंसा फैलाने के मकसद से खंडित की गई 4 मंदिरों की मूर्तियां
बुलंदशहर के गुलावठी के बराल गांव में असामाजिक तत्वों ने 4 मंदिरों की लगभग 1 दर्जन से अधिक मूर्तियों को खंडित कर दिया है। जिसके बाद ग्रामीणों में भारी रोष है।
Bulandshahr: मूर्तियां खंडित होने के बाद बुलंदशहर में मचा बवाल, पुलिस ने की FIR दर्ज
Bulandshahr: यूपी के बुलंदशहर में चार मंदिरों में दर्जनभर मूर्तियों को खंडित किए जाने के बाद भारी बवाल हुआ है। हिंदू संगठनों ने बराल गांव में प्रदर्शन किया है जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। एसपी सिटी ने कहा है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं और उन पर एनएसए एक्ट भी लगाया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के गुलाठी, बराल गांव में बीते गुरुवार को 4 मंदिरों की लगभग 1 दर्जन से अधिक मूर्तियों को खंडित किया गया है। मूर्तियों के खंडित होने के बाद गांव में भारी तनाव उत्पन्न हुआ है। इस खबर के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है।
साथ ही आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है और मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना के बाद पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, साथ ही पीएसी भी बुलाई गई है।
Read more: Odisha Train Accident: ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसा, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने जताया दुख
ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठन के हंगामे को देखते हुए पुलिस ने मंदिर सील कर दिया है और एडीएम व एसपी ने ग्रामीणों को जल्द असामाजिक तत्वों का पता लगा कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। एहतियातन गांव में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अज्ञात अराजतक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने के इरादे से घटना को अंजाम दिया गया है।
चार मंदिरों की मूर्तियां हुई है खंडित
शिवालय में न सिर्फ करीब 130 साल पुराने शिवलिंग को तोड़ा गया है बल्कि हनुमान प्रतिमा को भी खंडित किया गया है।
वहीं गांव में निजी स्कूल के ठीक सामने बने दुर्गा मंदिर में भी मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है। यहां भगवान हनुमान की प्रतिमा को तोड़ा गया है।
Read more: Wrestlers Protest: खेल मंत्री ने कहा- पहलवानों के साथ होगा न्याय, करे थोड़ा इंतजार
स्थानीय देवी-देवताओं और भगवान शिव के परिसर की मूर्तियों सहित कई प्रतिमाओं को तोड़ा गया है। गांव के गोरखनाथ मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई है और कुछ मूर्तियों को खेत में फेंक दिया गया है।
पुलिस का एक्शन
वहीं घटना को लेकर एसपी सिटी एसएन तिवारी ने कहा कि समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने सहित संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। अगर जांच के दौरान हमें लगता है कि एनएसए चार्ज जोड़ा जाना चाहिए, तो हम उसे भी जोड़ देंगे। पुलिस ने अभी अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com