हॉट टॉपिक्स

Shabaash Mithu Trailer Review : धाकड़ ट्रेलर, दमदार कहानी, मिताली की कहानी कर देगी धमाका!

  Shabaash Mithu Trailer Review : लड़की हो शादी कर लो के जवाब में मिताली ने बनाए एक – से – एक रिकॉर्ड, ऐसी धाकड़ है हमारी देश की बेटी


Highlights –

  • मेन्स गेम कहे जाने वाले क्रिकेट के बल्ले को मिताली ने 10 साल की उम्र में उठाया।
  • वह वो वक्त था जब लड़कियों को अपने करियर को चूज करने की कोई आजादी नहीं हुआ करती थी।
  • मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिठू 15 जुलाई को रिलीज होने वाला है। आज उसका ट्रेलर आया है।

Shabaash Mithu Trailer Review : मिताली राज एक ऐसा नाम जिसके बलबूते आज पूरा भारतीय महिला क्रिकेट टीम है। तकरीबन 23 सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम को पूरी दुनिया में चमकाने के बाद मिताली ने 8 जून 2022 को क्रिकेट से संन्यास ले लिया। आज मिताली सबकी इंस्पिरेशन हैं। मिताली उन सभी के लिए एक उदाहरण हैं जो जीवन में कुछ कर गुजरने की चाह रखते हैं। मिताली ने ख़ास करके उन सभी लड़कियों के लिए एक रास्ता बनाया है जो अपनी ज़िंदगी में कोई मुकाम हासिल करना चाहती हैं।

मिताली समाज को प्रेरित कर रही हैं। ख़ास करके उस समाज को जो लड़कियों को बोझ समझता है। यह इंस्पिरेशन समाज के हर वर्ग तक जाए इसलिए मिताली राज के जीवन से जुड़ी फिल्म को लाया जा रहा है। इस फिल्म में उनके जीवन में आये उतार – चढ़ाव और क्रिकेट से जुड़ी तमाम बातों को बताया गया है।

यह फिल्म उनको सीधा जवाब देती है जो लड़कियों को क्रिकेट जैसे गेम में देखना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं। फिल्म का नाम है ‘शाबाश मिठ्ठू’ जो 15 जुलाई को रिलीज होने वाली है। आज फिल्म का ट्रेलर आया है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।

तो चलिए बात करते हैं Girl Who Changed the Game यानी मिताली राज  के बारे में।

मेन्स गेम कहे जाने वाले क्रिकेट के बल्ले को मिताली ने 10 साल की उम्र में उठाया। वह वो वक्त था जब लड़कियों को अपने करियर को चूज करने की कोई आज़ादी नहीं हुआ करती थी। मिताली ने उस वक्त क्रिकेट को अपनी ज़िंदगी चुनी। उस समय यह बहुत बड़ी बात थी क्योंकि क्रिकेट में सचिन और गावस्कर जैसे पुरुष खिलाड़ियों का बोलबाला चलता था । लेकिन उस मेन्स गेम में एक शेरनी ने अपने पैर रख दिए थे।

मिताली कहती हैं भारतीय महिला क्रिकेट के लिए उन्होंने ढेरों सपने देखे थे। इस सपने को साकार करने के लिए मिताली का साथ दिया उनके माता पिता ने। मिताली तेलंगाना में पली – बढ़ी हैं और क्रिकेट की शुरुआत कोचिंग उन्होंने अपने स्कूल से ली।

उपलब्धियाँ

मिताली राज ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों मैच खेले हैं। सन् 1997 में महिला क्रिकेट विश्वकप में वह केवल 14 वर्ष की उम्र में शामिल हुई थीं।

लेकिन यहाँ वह अंतिम स्क्वाड में शामिल नहीं हो पाईं थीं। इसके बाद सन् 1999 में मिल्टन केन्स में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में उन्होंने नाबाद 114 रन बनाए और यहाँ से जन्म हुआ एक ऐसे लौ का जो सदैव – सदैव जलता रहेगा।

Read more: OTT Release: अगर आप भी है एक्शन फिल्मों और वेब सीरीज के दीवाने, तो इस वीकएंड देखें ओटीटी पर ये धमाकेदार शो

मिताली राज पार्ट टाइम लेग ब्रेक गेंदबाज भी हैं। वे वर्तमान में 703 रेटिंग्स के साथ बल्लेबाज तालिका में सबसे ऊपर हैं। तेज गेंदबाजी में क्रीज और स्कोर करने की क्षमता उन्हें खतरनाक क्रिकेटर बनाती है। मिथाली के बल्ले से गया एक – एक बॉल निशानी हैं उनके वर्षों के  किए संघर्ष और बलिदान की।

बल्ले के साथ अपनी क्षमता के अतिरिक्त वे गेंदबाजी में भी माहिर हैं। सन 2013 के विश्वकप में मिताली राज ने अन्य महिलाओं के बीच ओडीआई चार्ट में नंबर 1 क्रिकेटर के रूप में अपना नाम शामिल किया।

इन्होंने  टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 4 अर्धशतक, ¾ की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के साथ ओडीआई में 5 शतक और 40 अर्धशतक और टी-20 में 10 अर्धशतक लगाये हैं। मिथाली कहती हैं वह एक बार मैदान आईं तो कभी रूकी नहीं। उन्होंने देश के नाम कई रिकॉर्ड्स किये हैं।

मिताली अपनी टीम की वो सितारा हैं जो चमका तो भारतीय महिला क्रिकेट के लिए।

2017 में मिताली  के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वह डब्ल्यूओडीआईस में 5, 500 रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बन गईं। अपने कर्म में होनहार मिथाली वन – डे एवं टी – 20 के अधिकतर मैचों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व किया है। 2017 जुलाई में मिताली डब्ल्यू ओडीआई में 6,000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं।

मिताली के नाम अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री अवार्ड हैं। मिताली राज को लेडी तेंदुलकर के नाम से जाना जाता है।

मिताली राज की फिल्म शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर आज लॉन्च हुआ। इस फिल्म का ट्रेलर आते ही उनके फैंस और चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

Read more: Romance and Crime Web Series: क्या आप भी है रोमांस थ्रिल और क्राइम के दीवाने, तो ये वेब सीरीज जरूर देखें

ट्वीटर यूज़र ने मिताली  की बायोग्राफी पर अपने रियेक्शन कुछ इस प्रकार दिये।

फिल्म शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर

आरोही नाम की एक ट्वीटर यूजर कहती हैं कि महेंद्र सिंह धोनी की जबरदस्त बायोपिक के बाद अब उन्हें मिताली की बायोपिक का इंतज़ार है।

हेमराज सिंह चौहान नाम के यूजर मिताली को देश का एक गौरव चेहरा कहते हैं।

रॉकस्टार नाम के यूजर मिताली को We have a New Captain के रूप में बताते हुए उन्हें देश का गौरव कहते हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म में मिताली का रोल प्ले कर रहीं तापसी की भी तारीफ की है।

वतल कृष्णा नाम के यूजर मिताली को लेडी इन ब्लू कहते हैं और खुद को उनका फैन बताते हुए उन्हें फिल्म के लिए बधाइयाँ देते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button