Sarayu Couple : अयोध्या के सरयू नदी में हुए कांड पर क्या कहता है देश का कानून ? जानें पूरी डिटेल
Sarayu Couple : ये कानून जो पीडीए करने वाले और मॉब लिंचिंग का हिस्सा होने वाले सबको पता होने चाहिए
Highlights –
- अयोध्या में राम की पैड़ा पर सरयू नदी में स्नान कर रहे एक दंपत्ति को एक – दूसरे के साथ प्रेम करना महंगा पड़ गया।
- दंपति पर आरोप है कि वह नदी में kiss कर रहे थे ।
- सरयू कई लोगों को लिए आस्था का केंद्र है और यही वजह है कि वहाँ दर्शन करने आये लोग ऐसी हरकत देखकर भड़क उठे।
Sarayu Couple : अयोध्या में राम की पैड़ा पर सरयू नदी में स्नान कर रहे एक दंपत्ति को एक – दूसरे के साथ प्रेम करना महंगा पड़ गया। दंपति पर आरोप है कि वह नदी में kissकर रहे थे । सरयू नदी कई लोगों को लिए आस्था का केंद्र है और यही वजह है कि वहाँ दर्शन करने आये लोग ऐसी हरकत देखकर भड़क उठे।
भड़की पब्लिक में से कुछ लोगों ने पति को थप्पड़ भी जड़े। पत्नी ने पति को बचाने की कोशिश की पर भीड़ की वजह से वह इसमें नाकाम रही।
आपको बता दें कि मामला ज्यादा बढ़ता देख यह संत समाज तक गया। संत समाज ने इस घटना पर घोर आपत्ति जताई है।
हालांकि इस मामले की पुलिस छानबीन कर रही है।
यह घटना मंगलवार का बताया जा रहा है। जैसे ही वीडियो बुधवार को वायरल होना शुरू हुई लोग इसपर तरह – तरह की अपनी प्रतिक्रियाएँ देने लगें।
कुछ इस कृत के खिलाफ बोल रहे थे तो कुछ ने भीड़ को पति पर हाथ न उठाने तक की बात कही। कुछ इस घटना को धार्मिक मान्यता को ठेस पहुँचाना कहने लगे तो कुछ दंपति को मॉब लिंचिंग का शिकार बताने लगे।
लेकिन हम में से बहुत ऐसे लोग हैं जो बस यह जानना चाहते हैं कि इस बारे में हमारा संविधान क्या कहता है?
पीडीए क्या है ? अभिव्यक्ति की आज़ादी क्या कहती है ? किसी की धार्मिक मान्यता को आहत करने के पीछे क्या कानून है ? मॉब लिंचिंग के लिए भारत में क्या कानून है? हम एक – एक करके सब पर एक नज़र डालेंगे।
तो चलिए आपको अब हम बताते हैं भारत में पीडीए यानी पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन के बारे में हमारा संविधान क्या कहता है।
पीडीए को लेकर क्या कहता है हमारा संविधान ?
आईपीसी की धारा 294 कहता है कि किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई अश्लील कार्य करता है या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर या उसके आस – पास कोई अश्लील गीत गाता है या कोई अश्लील बोल बोलता है तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास, जिसे तीन महीने तक बढ़ाया जा सकता है, या दोनों के साथ दंडित किया जाएगा।
हांलांकि आपको बता दें कि ये एक जमानती और संज्ञेय अपराध है इसमें आरोपी को जमानत मिल जाती है।
वैसे देखा जाए तो हमारे संविधान में इसकी कोई परिभाषा नहीं है। यहाँ सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर कोई भी हरकत सामाजिक मर्यादाओं के खिलाफ हो, तो इसे अपराध माना जाता है। वैसे kissing को लेकर यहाँ कोई स्पष्ट व्याख्या नहीं है।
Read more: Assam Floods : जब नहीं मिली मीडिया में जगह तो असम ने ट्वीटर पर खुद किया अपना दर्द बयां
एक और संदर्भ से इसे देखते हैं।
इस आईपीसी के तहत एक पिता या मां का अपने पुत्र – पुत्री को kiss करना अपराध नहीं है लेकिन पब्लिक प्लेस पर पति को पत्नी को किस करना या गैर – शादीशुदा कपल्स का एक – दूसरे को किस करना तब तक अपराध नहीं माना जाएगा जब तक वह सामाजिक मान्यताओं और मर्यादाओं की सीमा न लांघता हो।
अभिव्यक्ति की आजादी क्या है ?
अभिव्यक्ति की आज़ादी का मतलब है कि अपने विचारों को बिना किसी डर के प्रकट करना। लेकिन इन्हें प्रकट करते समय ध्यान रखना चाहिए कि आपकी अभिव्यक्ति की आज़ादी किसी दूसरे व्यक्ति की निजता के अधिकार को नुकसान न पहुँचाए। अगर आपका कृत किसी व्यक्ति की निजता को नुकसान पहुंचाता है तो वह इसके बारे में शिकायत कर सकता है। वैसे भारत के संविधान के अनुच्छेद 19(A) के तहत सभी को अभिव्यक्ति की आज़ादी है।
किसी की धार्मिक मान्यता को आहत करने के पीछे क्या कानून है ?
भारतीय दंड संहिता ,1860 की धारा 295 ( A) के अंतर्गत वह कार्य अपराध माने जाते हैं जहाँ कोई आरोपी व्यक्ति, भारत के नागरिकों के किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है तथा उनके धार्मिक विश्वासों का अपमान करने की कोशिश करता है।
मॉब लिंचिंग के लिए भारत में क्या कानून है?
भीड़ हिंसा रोकथाम और मॉब लिंचिंग विधेयक 2021 के अनुसार किसी ऐसी भीड़ द्वारा धार्मिक, रंगभेद, जाति, लिंग, जन्मस्थान या किसी अन्य आधार पर हिंसा करना मॉब लिंचिंग है। इसमें पाए गए दोषी को सश्रम आजीवन कारावास के अलावा 25 लाख रुपये जुर्माना देना पड़ता है।
खैर, इसमें सब अपनी सोच लेकर चल रहे हैं। अयोध्या की यह घटना मंगलवार को हुई और बुधवार को इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर ट्वीटर पर लोग अपनी – अपनी प्रतिक्रिया भी देते नज़र आयें। लोगों ने अपने – अपने हिसाब से क्या कुछ कहा आइए एक नज़र डालते हैं।
Saryu river is a religious place and is not a picnic spot.
Children are adversely affected by obscene acts in public places. And correct yourself as this couple were doing something else in front of everyone.
You can do obscene acts at your home and not in public places.— Jyoti Bhagat (@JyotiBhagat_) June 22, 2022
I am against v!olence ,as happened with that couple in Saryu river ,but police really don't do anything in such cases and "Laato ke bhoot baaton se mai nahi maante " is also true..
We need to have Hordings and banner for such happenings and fine too if caught.
— Şนຖ (@suntexts) June 22, 2022
A couple roughed up for being affectionate in saryu river at #Ayodhya. Some low lying frustrated #souls who cannot bear to see love but will advocate their ill placed ideas of #religion. What a shame to shame love.
— 𝕭𝖆𝖘𝖆𝖓𝖙 𝕸𝖆𝖍𝖊𝖘𝖍𝖜𝖆𝖗𝖎 💎⚡ 🇮🇳 (@basant61) June 23, 2022
Kyon mafi mangni chahiye? Couples ko yehi karna hai to water park jao ya oyo jao. Married hain to ghar jao. Saryu jaisi nadi mein ye sab kuchh karna kahan tak logical hai? Kuchh to gadbad hai. Lagta hai jaanboojh kar kiya gya ye drama.
— Rohit Singhal (@Rohitsinghal193) June 22, 2022
तो देखा जाए तो कानून के नज़र में यहाँ हर कोई दोषी है। दंपति जिनपर पब्लिक में kiss करने का आरोप लगा है और साथ ही वो लोग जो भीड़ का हिस्सा बनकर बिना पुलिस से संपर्क किए शख्स को पीटने लगे।