Mother’s Day: मदर्स डे पर बनाएं अपनी मां के लिए ये स्वादिष्ट व्यंजन
दुनिया भर में मदर्स डे के कई समारोह आयोजित किए जाते हैं। हालांकि वे सभी एक ही समय में नहीं मनाए जाते,
Mother’s Day: ये खाना बनाए और इस प्रकार से करे अपनी मां को खुश
Mother’s Day: एक मां और बच्चे का रिश्ता हर रिश्ते से बढ़कर होता है। माता और बच्चे का रिश्ता ऐसा होता है जो बच्चे के शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास का पोषण करता है। ऐसे में हर बच्चा सबसे ज्यादा अपनी मां से ही जुड़ा होता है। छोटे पर तो हम मां से प्यार जता देते हैं, पर बड़े होने के बाद समय के अभाव की वजह से हम उन्हें उनके स्पेशल होने का एहसास दिलाना भूल जाते हैं। ऐसे में मदर्स डे मनाया जाता है। ये दिन हर मां और बच्चे के लिए काफी खास होता है। हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है।
हर साल की तरह इस साल भी मदर्स डे मई के दूसरे रविवार यानी 14 मई को मनाया जाएगा। इस दिन आप अपनी मां के साथ समय व्यतीत करके उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने हाथों से उनकी पसंद का खाना बना सकते हो इससे बेहतर और क्या हो सकता है।
सुबह नाश्ते में खिलाए पोहा
मदर्स डे के दिन अपनी मां को उनके स्पेशल होने का एहसास कराने के लिए सबसे पहले नाश्ते में उनके लिए पोहा बनाएं। पोहा एक ऐसी डिश है जो हर किसी को पसंद भी आती है। इसे बनाना भी काफी आसान है। चाय और पोहा एक परफेक्ट नाश्ता है।
लंच में बनाये शाही पनीर और रोटी
अगर आपकी मम्मी को पनीर की सब्जी पसंद है तो आप मदर्स डे वाले दिन आप लंच में शाही पनीर की सब्जी और रोटी बना सकते हैं। अगर उन्हें नान पसंद है तो ये भी एक अच्छा ऑप्शन है। इसके साथ चाहें तो पुलाव भी बना लें।
शाम को चाय के साथ बनाए अप्पे
मदर्स डे पर जब पूरे दिन रसोई की कमान आपके हाथ में है तो मम्मी को शाम की चाय के साथ पनीर कटलेट बना कर खिला सकते हैं। ये खाने में काफी स्वादिष्ट होते हैं। चाहें तो इन्हें एयरफ्रायर में बना लें।
रात में बनाकर खिलाएं पिज्जा
अगर आपकी मां को फास्ट फूड पसंद है तो उन्हें घर पर ही पिज्जा बनाकर खिलाएं। इसमें वही टॉपिंग्स डालें जो आपकी मम्मी को पसंद हों। इससे उनका मन जरूर खुश हो जाएगा।
Read more: Eid Outfits: इस ईद इन सेलिब्रिटीज़ के लुक्स से Inspo और दिखे चाँद सी खूबसूरत
चलिए अब आपको बताते है कि मदर्स डे की शुरुआत कब और कैसे हुई थी।
कैसे हुई थी मदर्स डे की शुरुआत
वैसे तो मां के लिए कोई एक दिन नहीं होता है, लेकिन फिर भी एक खास दिन को मां के नाम निश्चित कर दिया गया है। मदर्स डे की शुरुआत 1908 में हुई थी। वर्जिनिया निवासी एना ने इसकी शुरुआत की थी। मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस बार भी मदर्स डे हर साल की तरह मई के दूसरे रविवार यानी कल 14 मई को मनाया जायेगा। इस दिन को माँ के प्रति सम्मान जताने के लिए मनाया जाता है। सभी लोग इस दिन अपनी मां को स्पेशल फील करवाते है अपनी हर तकलीफें एक तरफ रख कर बच्चों की हर खुशी का ध्यान रखने वाली मां के साथ इस खास दिन को बिताना चाहिए। इस दिन लोग अपनी माँ के साथ बाहर घूमने-फिरने जाते है। उनके साथ समय व्यतीत करते है।