हॉट टॉपिक्स

Meghalaya Mother Marriage: 25 साल की बेटी ने कराई 50 साल की मां की शादी, बनी पूरे समाज के लिए एक मिसाल

Meghalaya Mother Marriage: बेटी ने किया समाज के लिए मिसाल कायम, कराई अपनी मां की दूसरी शादी


Highlights – 

  • मेघालय में एक बेटी ने पूरे समाज के लिए एक मिसाल पेश की है।
  • 25 साल की बेटी ने अपनी 50 साल की मां की दूसरी शादी करवाई और अपनी मां की खुशी के लिए पूरे समाज से लड़ गई।
  • देबार्ती ने वो कर दिखाया जो हमारे समाज में कभी स्वीकार्य नहीं है।

Meghalaya Mother Marriage: मेघालय में एक बेटी ने पूरे समाज के लिए एक मिसाल पेश की है। एक तरफ जहां समाज के कुछ बच्चे बुढ़ापे में अपने मां – बाप को छोड़ देते हैं, अपनी खुशी के आगे मां – बाप की खुशी को मायने नहीं देते हैं वहीं दूसरी तरफ मेघालय की एक बेटी ने अपनी मां की खुशी के लिए समाज के खिलाफ जाकर अपनी मां की दूसरी शादी करवाई। रिपोर्ट के अनुसार , मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में 25 साल की बेटी ने अपनी 50 साल की मां की दूसरी शादी करवाई और अपनी मां की खुशी के लिए पूरे समाज से लड़ गई।

आपने माता – पिता को अपने बच्चों का घर बसाते देखा होगा लेकिन एक बेटी को अपनी मां का घर बसाते न तो कभी सुना होगा और न देखा होगा। यह कहानी मूल रूप से मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग की रहने वाली देबार्ती चक्रवर्ती और उनकी मां मौशुमी चक्रवर्ती की है। देबार्ती ने अपनी मां की खुशी को आगे रखते हुए उनकी दूसरी शादी करवाई और पूरे समाज के लिए एक मिसाल पेश किया है।

Meghalaya Mother Marriage

मीडिया से बात करते हुए देबार्ती बताती हैं कि उनके पिता शिलॉन्ग के एक मशहूर डॉक्टर थे। कम उम्र में ही ब्रेन हेमरेज की वजह से अचानक उनकी मौत हो गई थी। तब उनकी मां की उम्र 25 साल थी। और वह खुद 2 साल की थीं।पिता की मौत के बाद देबार्ती और उनकी मां शिलॉन्ग में उनकी नानी के घर पर रहने लगे। उनकी मां पेशे से एक शिक्षिका हैं। देबार्ती कहती हैं कि वह हमेशा से चाहती थीं कि उनकी मां अपने बारे में सोचें, एक पार्टनर ढूंढ लें और घर बसा लें। लेकिन मां अपनी बेटी के बारे में सोच कर यह कदम नहीं उठाना चाहती थी। आगे देबार्ती कहती हैं कि पिता के मौत के बाद उनके घर में चाचा के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो गया यहां तक की कानूनी लड़ाई की नौबत तक आ गई और इन सब चीजों में उनकी मां फंस गई। 25 सालों तक देबार्ती का पालन – पोषण से लेकर उनका शिक्षा में मां लगी रहीं बिल्कुल उसी तरह जैसे देश की हर मां करती हैं। लेकिन मां को क्या पता था कि जिस बेटी के घर बसाने का सपना वह उसके बचपन से देख रही है एक दिन वही बेटी अपनी मां के खुशियों के लिए इस समाज से लड़कर अपनी मां के जीवन में प्यार लेकर आएगी।

देबार्ती मुंबई में फ्रीलांस टैलेंट मैनेजर के रूप में काम करती हैं। अपनी मां की शादी के बारे में कहती हैं कि उन्हें अपनी मां को दूसरी शादी के लिए मनाने के लिए बहुत समय लग गया।

Read more: John – Bipasha affair: 9 सालों तक चला था जॉन – बिपाशा का रिश्ता, लेकिन क्या थी ब्रेकअप की असली वजह?

एक आम भारतीय माँ की तरह देबार्ती की मां भी समाज के बंधनों में खुद को देखती आ रही थीं। लेकिन देबार्ती ने वो कर दिखाया जो हमारे समाज में कभी स्वीकार्य नहीं है। वो कहती हैं पहले तो उन्होंने अपनी मां को किसी के साथ दोस्ती करने की सलाह दी। मिलने – जुलने से लेकर समय बिताने को कहा और जब वह समझ गई कि अब वह अपनी मां से शादी की बात कर सकती हैं उन्होंने सही समय देख कर मां से शादी करने की बात कह डाली।

आपको बता दें इसी साल मार्च में देबार्ती की मां की शादी पश्चिम बंगाल के स्वपन से हुई है। दोनों की उम्र 50 साल है। देबार्ती के अनुसार स्वप्न की यह पहली शादी है। देबार्ती कहती हैं कि शादी के बाद उनकी मां की ज़िंदगी काफी बदल गई है। वह अब पहले से अधिक खुश रहती हैं। पहले वह किसी भी बात पर चिरचिरी हो जाती थीं लेकिन शादी के बाद उनके जीवन में आए बदलावों ने देबार्ती को भी चौंका दिया है।

सोशल मीडिया पर यह खबर अब वायरल हो रही है। ऐसी कहानियां सबूत है हमारे समाज के बदलते स्वरूप का जो बताती है कि अगर देबार्ती जैसी बेटी हर घर में हो तो कोई भी मां – बाप बुढ़ापे में किसी के लिए भी बोझ नहीं होगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button