हॉट टॉपिक्स

Earthquake in Nepal: नेपाल में आए भूकंप में 128 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया शोक

नेपाल में शुक्रवार की रात को आए भूकंप के बाद हर तरफ तबाही का मंजर छाया हुआ है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस भूकंप में नेपाल के रुकुम पश्चिम और जजरकोट में 36 और 34 लोगों की मौत हुई है। भूकंप की तीव्रता को रिक्टर स्केल पर 6.4 नापा गया है।

Earthquake in Nepal: देर रात आए भूकंप से नेपाल में मची तबाही, 128 की मौत और कई घायल 


नेपाल में शुक्रवार की रात को आए भूकंप के बाद हर तरफ तबाही का मंजर छाया हुआ है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस भूकंप में नेपाल के रुकुम पश्चिम और जजरकोट में 36 और 34 लोगों की मौत हुई है। भूकंप की तीव्रता को रिक्टर स्केल पर 6.4 नापा गया है। इस तेज भूकंप के झटकों के बीच कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है और कई इलाकों में तो कई इमारतों के गिरने की भी सूचना मिली है। 

इस भूकंप में अब तक कुल 128 लोगों की मौत और 500 से ज्यादा के घायल होने की जानकारी मिली है। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।  बता दें प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव का कार्य जारी है और मलबे से निकाले जा रहे घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। 

Read More: Delhi Air Pollution: बढ़ते वायु प्रदूषण पर कांग्रेस ने की व्यापक सुधार की मांग

PM मोदी ने जताया शोक 

नेपाल में देर रात आए भूकंप ने तबाही मचा दी है हालाँकि भूकंप के बाद यहां बचाव कार्य जारी है। पीएम मोदी ने भी नेपाल में आई इस आपदा को लेकर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और क्षति से अत्यंत दुखी हूं। भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।  

नेपाल से दिल्ली में महशुश किए गए भूकंप के झटके 

नेपाल के साथ ही दिल्ली एनसीआर के नोएडा में भूकंप के झटके से लोग घबरा गए और घरों से बाहर आ गए। भूकंप के झटके बिहार में भी महसूस किए गए। भूकंप के बाद बिहार की राजधानी पटना में लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए। पटना में एक व्यक्ति ने बताया कि अचानक उसका बेड और फैन हिलने लगे। यह समझ में आते ही कि भूकंप आया है वह तुरंत घर से बाहर आ गया। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button