हॉट टॉपिक्स

KaamKiKhabar : देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें – 28th September

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें


1. अजित पवार ने विधायक पद से दिया इस्तीफा , शरद पवार बोले- ED के मुकदमे के बाद बेचैन थे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एनसीपी के सीनियर नेता अजित पवार ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े ने 27 सितंबर को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।  बागड़े ने कहा कि उन्हें राकांपा प्रमुख शरद पवार के भतीजे और पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार का इस्तीफा शाम में मिला।  विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि पवार ने इस्तीफा देने की वजह नहीं बताई है।

2. नौसेना को मिला ‘साइलंट किलर’ खंडेरी, हिंद महासागर में भारत की पैठ होगी मजबूत

आईएनएस खंडेरी भारतीय नौसेना की दूसरी सबसे अत्याधुनिक पनडुब्बी है, जो अब बनकर तैयार है। कहा जा रहा है कि यह महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के समुद्र तट की रक्षा के लिए है। खंडेरी, फ्रांस और भारत की तकनीक से मिलकर मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड में ही तैयार हुई है। इसे ‘साइलंट किलर’ भी कहा जा रहा है। यह 28 सितंबर को मुंबई में भारतीय नौसेना में शामिल हो गई। 2006 में फ्रांस की कंपनी नेवल ग्रुप के साथ 3.75 अरब डॉलर से छह पनडुब्बी तैयार करने का एक करार हुआ था। पहली पनडुब्बी 2012 में मिलनी थी, किन्ही कारणों से ऐसा नहीं हो पाया।

3. जम्मू कश्मीर के बटोट में एनएच 244 पर आतंकियों ने की बस रोकने की कोशिश

जम्मू-कश्मीर के बटोट में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। रक्षा मंत्रालय के पीआरओ ने बताया कि आज सुबह करीब 7.30 बजे, 2 संदिग्ध व्यक्ति ने बटोटे में NH 244 पर एक बस को रोकने की कोशिश की। सतर्क ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और पास में सेना चौकी को सूचना दी। जिसके बाद क्यूआरटी  तुरंत दोनों व्यक्ति के पास पहुंची। इसी दौरान गोलीबारी शुरू हो गई। ऑपरेशन अब भी जारी है।

4. यूपी और बिहार में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने यह अनुमान  जताया है की बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तराखंड में भी बारिश का अनुमान भी है। मौसम विभाग ने यह अनुमान जताया है कि अगले 48 घंटों तक यूपी में भारी बारिश हो सकती है।

5. आजम के गढ़ में जया प्रदा ने गाया ‘मेरी जंग’ का गाना,लोगो ने बताया सियासी खेल

उत्‍तर प्रदेश के रामपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रचार-प्रसार जोरशोर से शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के गढ़ रामपुर में बीजेपी ताबड़तोड़ रैलियां आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में 27 सितंबर को बीजेपी ने महिला सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें पूर्व सांसद जयाप्रदा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। इस दौरान बीजेपी नेता जयाप्रदा ने मंच से ‘मेरी जंग’ फिल्म का गीत जिंदगी हर कदम इक नई जंग है। इस गीत के जरिए जयाप्रदा ने महिला वोटरों को लुभाने की कोशिश करने के साथ ही वाहवाही बटोरी, लेकिन इसके बड़े सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

6. लोगो को मिलेगी राहत सरकार आज से 24 रुपये किलो बेचेगी प्याज, मोबाइल वैन के जरिए भी खरीद सकेंगे

प्याज की बढ़ती कीमतों को कण्ट्रोल करने के लिए और लोगों को राहत देने के लिए आज से केजरीवाल सरकार खुद प्याज बेचेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 27 सितंबर को इसकी घोषणा की। सरकार लोगों को 23 रुपये 90 पैसे किलो में प्याज उपलब्ध कराएगी। सरकार पांच दिन तक प्याज बेचने के लिए केंद्र से प्याज खरीद का आदेश भी जारी कर चुकी है। यह राशन की दुकानों के अलावा मोबाइल वैन के जरिए बेची जाएंगी।

7. 50 रूटों पर पैसेंजर ट्रेनों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी, रेलवे बोर्ड में हुई मीटिंग

रेलवे बोर्ड में पैसेंजर ट्रेनों को निजी हाथों में देने के लिए विचार-विमर्श करने के लिए एक खास बैठक आयोजित की गई। इस बैठक को रेलवे बोर्ड के मेंबर ट्रैफिक ने 6 रेलवे जोन के अधिकारियों के साथ बुलाया। इन अधिकारियों में 6 रेलवे जोनों के प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशन मैनेजर ने हिस्सा लिया। इन 6 जोनों में नॉर्दर्न रेलवे, सेंट्रल रेलवे, साउथ ईस्टर्न रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, साउथ सेंट्रल रेलवे और दक्षिणी रेलवे के अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए।

और पढ़ें: देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें

8. अमेरिका में भारतीय मूल के पहले सिख पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या, जांच हुई शुरू

अमेरिका के टेक्सस में भारतीय मूल के पहले सिख पुलिस अधिकारी की निर्मम हत्या कर दी गई है। आरोपी ने पुलिस अधिकारी पर कई राउंड की फायरिंग की, जिसमें उनकी मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने मृतक सिख पुलिस अधिकारी की पहचान संदीप सिंह धालीवाल के रूप में की है। वह बीते 10 साल से अमेरिकी पुलिस में कार्यरत थे। पुलिस की टीम आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिशों में जुटी है।

9. पाकिस्तान लौट रहे इमरान के विमान की न्यूूयॉर्क में की जल्दी में इमरजेंसी लैंडिंग

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के बाद अमेरिका यात्रा से स्वदेश लौट रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विमान को तकनीकी खराबी आने के कारण आज यहां वापस आपात लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि इमरान खान के विमान में आयी तकनीकी खराबी को दुरुस्त किया जा रहा है।

10. इंग्लैंड की बल्लेबाज सारा टेलर ने तनाव के कारण लिया संन्यास, कहा- यह कठिन फैसला

इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर सारा टेलर ने 30 साल की उम्र में एंग्जाइटी यानी तनाव के कारण संन्यास ले लिया है । विकेटकीपर बल्लेबाज टेलर ने इंग्लैंड की ओर से 10 टेस्ट, 126 वनडे और 90 टी-20 मुकाबले खेले। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए एक कठिन निर्णय है, लेकिन स्वास्थ्य को देखते हुए यह अच्छा निर्णय है।’’

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button