हॉट टॉपिक्स

KaamKiKhabar : देश और दुनिया की बड़ी खबर – 24th September

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें


1. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी आर्मी के अलकायदा को ट्रैंनिंग देने की बात कबूली

आतंकवाद पर इमरान खान ने पाकिस्तान की गलती मानी और कहा पाकिस्तानी आर्मी ने ही किया है आतंकवादियों को ट्रैन। आगे उन्होने कहा की अमेरिका पर भरोसा करना पाकिस्तान की थी सब से बड़ी गलती।

2. बीजेपी-शिवसेना के बीच ताना-तानी बड़ीसंजय राउत ने कहा भारत-पाकिस्तान के बटवारे से भयंकर है स्थिति

महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच सीटों के बटवारे को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा महाराष्ट्र की 288 सीटों का बटवारा भारत पाकिस्तान के बटवारे से भी ज़्यादा भयंकर है।  

3. पीएम मोदी ने चीन से मिलने वाली पाकिस्तान को मदद पर किया खुला ज़िक्र

मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से चीन द्वारा पाकिस्तान की मदद किए जाने पर कहा कि आतंकवादियों को किसी भी तरीके से धन और हथियार नहीं मिलने चाहिए।

4. न्यूड पार्टी के पोस्टर पर मचा गोवा में बवालपोस्टर में लिखा विदेशी लड़कियाँ भी आऐगी

सोशल मीडिया पर दो पोस्टर इस न्यूड पार्टी के काफी वायरल हो रहे हैजिस्म इस न्यूड पार्टी का प्रचार हो रहा है। इसमे उत्तर गोवा के मोरजिम समुद्र तट के पास असीमित सेक्स का दावा किया है।

5. RBI का पंजाब-महाराष्ट्र सीओ-ऑपरेटिव बैंक पर लिया एक्शन१००० से अधिक राशि नहीं निकाल पाएंगे खाताधारी

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया तरह-तरह से पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक के ऊपर पांबंदियाँ लगाए जा रही है और RBI की वहज से ग्राहकों का काफी परेशानी हो रही है। केंद्र बैंक ने बैंक के नियमों का उलंघन किया है। अगले ६ महीने तक ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

6. मोस्ट पावरफुल वीमेन की सूचि में शामिल हुआ एकता कपूर का नामऑल्ट बालाजी की कामयाबी से मिला रुतबा

फार्च्यून इंडिया की सबसे पावरफुल वीमेन की सूचि में एकता कपूर का नाम जुड़ गया है। दो साल तक एकता कपूर के नाम बस टीवी तक ही सीमित था पर धीरे धीरे एकता कपूर ने वीडियो पलटफोर्म पर भी अपनी पकड़ बना ली।

7. कागज़ात नहीं होने पर भी नहीं कटेगा चलानसरकार ने जारी किया सर्कुलर

सरकार के नए सर्कुलर के मुताबिक कागज़ात नहीं होने के बाद भी आपका चलान नहीं कटेगा। अगर ड्राइवर के पास मोबाइल फोन नहीं है तब भी ट्रैफिक पुलिस अपनी मोबाइल के जरिए आपकी गाड़ी के कागज़ डिजिलॉकर एप पर चेक कर सकती है। आपके ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन नंबर के जरिए पुलिस आपके गाड़ी के डॉक्यूमनेट जांच सकती है।

और पढ़ें: देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें

8. शेयर में उतार चढ़ाव बरकरारसेंसेक्स 39 हज़ार के नीच

बीते दो कारोबारी दिन में सेंसेक्‍स में 3000 अंक से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं इस दौरान निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का फायदा हुआ है।

9. टल गई है 26-27 को बैंको की हड़तालनहीं होगी अब आम आदमी को परेशानी

आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है। बैंकों ने 26 और 27 सितंबर की अपनी हड़ताल को टाल दिया है। पब्लिक सेक्टर के बैंकों के अधिकारियों के यूनियनों ने इस हड़ताल को टाला है।

10. कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने मोदी की तारीफ कीप्रधानमंत्री ने किया आभार वियक्त

मिलिंद ने कहा की मोदी का टेक्सास में दिया गया भाषण भारत की सॉफ्ट पावर कूटनीति के हिसाब से काफी महत्पूर्ण है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button