Justice for Ankita Bhandari : उत्तराखंड की बेटी अंकिता का मिला नहर में शव, 10 बड़ी बातें जो आपको होनी चाहिए पता
Justice for Ankita Bhandari :19 वर्षीय अंकिता की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, अंकिता के दोस्त ने किया खुलासा
Highlights:
- अंकिता भंडारी 18 सितंबर से लापता थी 24 सितंबर को अंकिता की लाश एक नहर से मिली।
- जांच में यह हत्या का मामला बताया जा रहा है।
- पूरे देशभर में शोक का माहौल है साथ ही जगह – जगह प्रोटेस्ट के माध्यम से अंकिता के हत्यारों को जल्द – से – जल्द सजा दिलाने की मांग तेज हो रही है।
Justice for Ankita Bhandari : उत्तराखंड के एक छोटे से गांव की रहने वाली अंकिता भंडारी देश की उन बेटियों में से है जिसने पहले सपने देखे, उन सपनों को पूरे करने के हौसले जुटाए, अपने गरीब परिवार की जिम्मेदारी अपने सर ली, मात्र 19 की उम्र में घर से दूर अपने मां, पिता, भाई की खुशहाल ज़िंदगी देने का प्रण लिया लेकिन इस समाज के कुछ दरिंदों ने उसके सारे सपनों का गला घोट दिया । अंकिता भंडारी 18 सितंबर से लापता थी और 24 सितंबर को अंकिता का शव एक नहर से मिला ।
जांच में यह हत्या का मामला बताया जा रहा है। पूरे देशभर में शोक का माहौल है साथ ही जगह – जगह प्रोटेस्ट के माध्यम से अंकिता के हत्यारों को जल्द – से – जल्द सजा दिलाने की मांग तेज हो रही है।
आखिर यह पूरा मामला क्या है आइए आपको हम बताते हैं।
अंकिता उत्तराखंड के ऋषिकेश के एक रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी। अंकिता की लाश एक नहर से मिली। उनके शव के पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आ चुकी है। शुरुआती रिपोर्ट में अंकिता की मौत डूबने से बताई गई और यह भी बताया गया है कि शरीर पर चोट के निशान मिले। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि अंकिता को चोट कैसे लगी।
इस पूरे मामले में बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य जो रिजार्ट का मालिक है और पुलकित के साथ रिजॉर्ट का मैनेजर सौरभ भास्कर और एक कर्मचारी अंकित गुप्ता पर अंकिता की हत्या करने का आरोप हैं।तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की बड़ी गंभीरता से तफ्तीश की जा रही है।
Justice for #ankitabhandari
The accused must be severely punished, so that no one else ever dares to threat any girl.
Ankita, we won’t let ur sacrifice go in vain! #Uttarakhand pic.twitter.com/2If4BIjIyg— मान्या रावत (@MannyaRawat) September 24, 2022
आखिरी बार अंकिता का कब देखा गया ?
रिजॉर्ट के एक कर्मचारी ने बताया कि 18 सितंबर की शाम आरोपी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता बाइक से अंकिता को कहीं ले गए थे, जब वे वापस आए तो अंकिता उनके साथ नहीं थीं। पुलिस ने ऋषिकेश के रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों को जब खंगाला तो रिजॉर्ट से चार लोग जाते दिखे लेकिन लौटे तीन ही। इसके बाद अगले दिन अंकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
यहां सबसे अधिक चौंका देने वाली बात ये है कि बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य जिस पर अंकिता की हत्या के आरोप लगे है उसी ने अंकिता की गुमशुदगी का रिपोर्ट लिखावाया था। पुलकित, सौरभ और अंकित पर हत्या के आरोप की सुई तब गई जब अंकिता के एक दोस्त ने अंकिता के बारे में तीनों आरोपी से पूछताछ की।
Shame! Pls encounter the culprits whosoever involved in this matter even if he belongs to your party or other.
Otherwise, leave CM chair. #JusticeForAnkita #ankitabhandari pic.twitter.com/fWbIqIo1JU
— IND Gaurav 🇮🇳 (@g_rawat194) September 23, 2022
मामले में पुलकित आर्य का नाम आने के बाद प्रशासन ने शुक्रवार रात को बुलडोजर कार्रवाई की और उसके रिजॉर्ट को ढहा दिया। शनिवार को गुस्साई भीड़ ने रिजॉर्ट को आग के हवाले कर दिया।अंकिता के परिवार ने रिजॉर्ट पर की गई बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है क्योंकि इससे सबूत नष्ट होने की आशंका जताई गई है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस केस के कई एंगल ढूंढने की कोशिश में लगी हुई है।