हॉट टॉपिक्स

International Men’s Day: इस इंटरनेशनल मेंस डे अपनी जिंदगी के ‘सुपर मेंस’ को भेजें ये दिल छू जाने वाले खास मैसेज

International Men’s Day: जाने क्यों हर साल 19 नवंबर मनाया जाता इंटरनेशनल मेंस डे

  • जाने इंटरनेशनल मेंस डे क्यों मनाया जाता है
  • जानके कैसे हुए इंटरनेशनल मेंस डे की शुरुआत
  • इस इंटरनेशनल मेंस डे अपनी जिंदगी के ‘सुपर मेंस’ को भेजें ये मैसेज

International Men’s Day: हर साल पूरी दुनिया में 19 नवंबर को इंटरनेशनल मेंस डे मनाया जाता है। इस दिन को लगभग 60 से भी ज्यादा देशों में मनाया जाता है। लेकिन इसके बाद भी बहुत कम लोगों को इसके बारे में पता है। ऐसे में हर किसी को यह पता होना चाहिए कि आखिर मेंस डे क्यों मनाया जाता है और इसकी शुरुआत कैसे हुई? तो चलिए आज हम आपको इंटरनेशनल मेंस डे के बारे में बताते है।

जानिए कैसे हुई इंटरनेशनल मेंस डे की शुरुआत

इंटरनेशनल मेंस डे की शुरुआत 1998 में त्रिनिदाद और टोबैगो में हुई थी। वहां के डॉ. जीरोम तिलकसिंह ने मेंस के योगदान को एक नाम देने की सोची। इसलिए वे अपने पिता के जन्मदिन को इंटरनेशनल मेंस डे के रूप में मनाने लगे। उनके इस प्रयास के बाद से ही हर साल 19 नवंबर को दुनियाभर में लगभग 60 से भी ज्यादा देशों में इंटरनेशनल मेंस डे मनाया जाने लगा।

इस इंटरनेशनल मेंस डे अपनी जिंदगी के ‘सुपर मेंस‘ को भेजें ये मैसेज

  1. दिए जलते और जगमगाते रहें

आप हमेशा मुस्कुराते रहे

जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी

आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें

आप सभी को इंटरनेशनल मेन्स डे की हार्दिक बधाई।

  1. जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है

हर दुख बच्चों का खुद पर वो सह लेते हैं

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है

  1. एक अच्छा पुरुष वो होता है जो,

अपनी गलतियों को स्वीकार करे,

माफ करना और प्यार करना सीखे,

जिन्हें जरूरत है उनकी मदद करे.

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे

  1. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है

मुबारक हो आपको “मेन्स डे”

हमने आपको यह पैगाम भेजा है

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे

  1. भगवान ने पुरुषों की रचना की,

ताकि वे उन शिक्षाओं का पालन कर सकें,

जो प्यार और सम्मान पर आधारित है,

तभी पृथ्वी सबके लिए स्वर्ग के समान बन पाएगी.

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे

Read more: Female Electrician: जाने कौन है सीता देवी, जो बनी बिहार की पहली महिला इलेक्ट्रिशियन

  1. दुआओं की सौगात लिए

दिल की गहराइयों से

चांद की रोशनी से

फूलों के कागज़ पर

आपके लिए सिर्फ चार लफ्ज़

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे।

  1. हर दम खुशियां हो साथ, कभी दामन न हो खाली

हम सब की तरफ से आपको इंटरनेशनल मेन्स डे की बधाई।

  1. पुरुष दिवस की पावन बेला में

है यही शुभ संदेश

हर दिन आए

आपके जीवन में

लेकर खुशियां विशेष

इसी शुभकामनाओं के साथ

इंटरनेशनल मेन्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं।

  1. दुआओं की सौगात लिए

दिल की गहराइयों से

चांद की रोशनी से

फूलों के कागज़ पर

आपके लिए सिर्फ चार लफ्ज़

इंटरनेशनल मेन्स डे।

  1. दिए जलते और जगमगाते रहें

आप हमेशा मुस्कुराते रहे

जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी

आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें

आप सभी को इंटरनेशनल मेन्स डे की हार्दिक बधाई।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button