हॉट टॉपिक्स
Guru Purnima Wishes: गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को ऐसे करे Wish!
Guru Purnima Wishes: 13 जुलाई को मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा
- इस साल 13 जुलाई को मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा
- जाने हमारे देश में गुरु के स्थान को सबसे ऊपर क्यों माना जाता है?
- गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेजें ये खास संदेश
Guru Purnima Wishes: भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है यहां पर कई तरह के त्योहार मनाएं जाते है आज हम गुरु पूर्णिमा की बात कर रहे है हमारे देश में गुरु पूर्णिमा का एक विशेष महत्व है। हिंदू धर्म में गुरु का एक अलग ही स्थान होता है हमारे देश में गुरु को सबसे ऊपर माना जाता है क्योंकि गुरु अंधकार को प्रकाश में बदलने की शक्ति रखता है। पिछले साल की तरह इस साल भी गुरु पूर्णिमा जुलाई महीने में ही है। इस तरह से इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ता चला जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको बताते है कब और क्यों मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा।
इस साल कब मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा
हर साल हमारे देश में गुरु पूर्णिमा आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार गुरु पूर्णिमा हर साल जुलाई या फिर अगस्त महीने में मनाई जाती है। इस साल गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई को मनाई जाएगी। अगर हम गुरु पूर्णिमा के मुहूर्त की बात करने तो यह 13 जुलाई को सुबह करीब 4 बजे प्रारंभ होकर अगले दिन गुरुवार, 14 जुलाई को देर रात 12 बजकर 6 मिनट पर समाप्त होगी।
जाने क्यों मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा?
किसी भी व्यक्ति का अपने गुरु के साथ एक अटूट संबंध होता है। जिसके कारण वो अपने जीवन में अपने गुरू को देव स्थान देता है। गुरु के सम्मान और सत्कार के लिए ही हर साल गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। हिंदू धर्म के अनुसार भगवान वेद व्यास जी का जन्म आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हुआ था जिसे आज हम गुरु पूर्णिमा के त्यौहार के रूप में मनाते है।
गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेजें ये खास संदेश
1. गुरु बिन ज्ञान नहीं,
ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,
सब गुरु की ही देन है !!
शुभ गुरु पूर्णिमा
2. क्या दूं गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा
अगर जीवन भी अपना दे दूं।
3. जीवन की हर मुश्किल में
समाधान दिखाते हैं आप
नहीं सूझता जब कुछ
तब याद आते हैं आप
धन्य हो गया जीवन मेरा
बन गए मेरे गुरु जो आप
4. दिया ज्ञान का भण्डार हमें किया
भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम जो
किया कृतज्ञ अपार हमें
5. जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
6. गुरु गोविंद दोउ खडे काके लागूं पांय
बलिहारी गुरु आपने गोविंद
दियो बताय।