हॉट टॉपिक्स

Fact Check: क्या हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन ने बदल लिया अपना धर्म, जानें क्या है सच

हॉलीवुड एक्टर और WWE के स्टार खिलाड़ी ड्वेन जॉनसन उर्फ़ द रॉक की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में गौर किया जा सकता है कि जॉनसन के माथे पर तिलक लगा हुआ है और उनके गले पर कुछ रुद्राक्ष की मालाएं लटक रही हैं।

Fact Check: मंदिर में पूजा कर रहे ये हॉलीवुड स्टार का वायरल हो रहीं तस्वीरें, जानिए क्या है पुरा मामला

Fact Check: सोशल मीडिया पर मशहूर हैवीवेट रेस्लर और हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन उर्फ़ द् रॉक की कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की जा रही है, जिनमें वो कहीं आरती करते नज़र आ रहे हैं, तो कहीं हवन करते। यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि द् रॉक ने सनातन धर्म अपना लिया है।

क्या हॉलीवुड एक्टर ने अपनाया सनातन धर्म

सोशल मीडिया पर हॉलीवुड एक्टर और WWE के स्टार खिलाड़ी ड्वेन जॉनसन उर्फ़ द रॉक की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में गौर किया जा सकता है कि जॉनसन के माथे पर तिलक लगा हुआ है और उनके गले पर कुछ रुद्राक्ष की मालाएं लटक रही हैं। उनके हाथों में एक थाली है जिस पर दो दीप जगमगा रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपने तन पर हिन्दू मान्यताओं वाले चोले को धारण कर रखा है।

इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन और WWE के खिलाड़ी ‘द रॉक’ ने सनातन धर्म को अपना लिया है।

यूजर्स जमकर कर रहे कॉमेंट

फेसबुक पर वायरल तस्वीर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘हालीबुड फिल्म स्टार और WWE स्टार द रॉक ने अपनाया सनातन धर्म ! सनातन धर्म को जिसने भी करीब से जाना वह सनातन धर्म को स्वेच्छा से अपना लेता है। जय सनातन धर्म जय श्री राम’

Read more: Jogira Sara Ra Ra Review: कॉमेडी से भरपूर है फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’, अलग अंदाज में नजर दिखे नवाजुद्दीन

एक और ट्विटर यूज़र, रिनिति चटर्जी पांडे ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि “सनातन ही सत्य है।” इस वक्त तक इस ट्वीट को 4 लाख 60 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है। ट्विटर हैन्डल ‘@SaffronJivi‘ ने इसी दावे के साथ 3 तस्वीरें ट्वीट की। इसे लगभग 6 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है।

वायरल इमेज गलत है

आपको बता दे जांच पड़ताल के बात ये पता चला कि ’द रॉक’  की वायरल तस्‍वीर एआई जेनरेटेड है। असली नहीं है। अभिनेता के सनातन धर्म अपनाने की हमें कोई खबर नहीं मिली। इससे साबित होता है कि हॉलीवुड स्टार की एआई जेनरेटेड इमेज वायरल कर गलत दावा किया जा रहा है।

Read more: Satyaprem Ki Katha: कियारा आडवाणी की फीस से ज्यादा मेकर्स ने कार्तिक के एक गाने पर लुटाए पैसे, खर्च किए 7 करोड़

कुल मिलाकर, हॉलीवुड अभिनेता और रेसलर ड्वेन जॉनसन उर्फ ”द रॉक” को एक मंदिर के अंदर पूजा करते हुए एक हिंदू पुजारी के रूप में दिखाने वाली इंटरनेट पर शेयर की जा रही तस्वीरें असली नहीं हैं। इन्हें अहमदाबाद के एक फ़ोटोग्राफ़र ने आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर बनाया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button