हॉट टॉपिक्स

Eid-ul-Fitr 2021: कोरोना वायरस में कुछ इस तरह मनाएं ईद का त्योहार, दोस्तों और परिवार वालों को भेजे ये मैसेज

ईद-उल फित्र के मौके पर अपने परिवार वालों को और दोस्तों ऐसे दे मुबारकबाद


Eid-ul-Fitr 2021: ये बात तो हम सभी लोग जानते हैं कि ईद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है और इस ईद को ईद-उल फित्र या फिर लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है। ईद-उल फित्र का त्योहार रमजान के महीने में रोज़े रखने के बाद ईद का चांद दिखने के बाद ही मनाया जाता है। इसको भाई चारे का प्रतीक भी माना जाता है। साथ ही इसका जश्न 3 दिनों तक मनाया जाता है। लेकिन जैसे की हम सभी लोग देख रहे है कि अभी हमारे देश के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई है जिसके चलते सभी लोग अपने अपने घरों पर ही रहने को मजबूर है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने परिवार वालों को और दोस्तों को मुबारकबाद नहीं दे सकते। तो चलिए आज हम आपके लिए ईद-उल फित्र के मौके पर कुछ शानदार मैसेज लाए है जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेज सकते है।

Eid-ul-Fitr 2021
Image Source- Pixabay

1. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,

हो आपका मुकद्दर इतना रोशन कि,

आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।

ईद मुबारक 2021

2. देखा ईद का चांद तो

मांगी ये दुआ रब से,

देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर।

ईद मुबारक 2021

3. ऐ चांद उनको, मेरा ये पैगाम कहना

खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना

जब देखें वो तुझे, मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना

ईद मुबारक 2021

और पढ़ें:  कोरोना से रिकवर करने के बाद आप कब लगवा सकते हैं वैक्सीन?

4. ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन,

बाकी ना रहे आपका कोई गम

आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद,

और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन।

ईद मुबारक 2021

5. रात को नया चांद मुबारक

चांद को चांदनी मुबारक

फलक को सितारे मुबारक

सितारों को बुलन्दी मुबारक

और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक।

ईद मुबारक 2021

जाने कब मनाया जाएगा ईद-उल फित्र का त्योहार?

हर साल रमजान के पाक महीने में रोज़े रखने के बाद अंत में ईद का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि, हर साल ईद 29 या फिर 30 रोज़े रखने के बाद ही मनाई जाती है, ये पूरी तरह से चांद पर निर्भर होता है। अगर हम इस साल की बात करें, तो इस साल अगर 12 मई को 29 वें रोज़े के दिन चांद दिखाई दिया तो ईद का त्योहार13 मई 2021 को मनाया जाएगा। और अगर 13 मई को यानि की 30वें रोज़े के दिन चांद दिखा तो ईद को त्योहार 14 मई 2021 को मनाया जाएगा। अब देखना ये है कि ईद का चांद दिखाई कब देता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button