Coronavirus Lockdown: लॉकडाउन के बाद परिचालन को लेकर दिल्ली मेट्रो ने की बड़ी तैयारी
मास्क और आरोग्य सेतु ऐप के बिना नहीं मिलेगी मेट्रो में एंट्री
जिन यात्रियों में फ्लू के लक्षण होंगे वो दिल्ली मेट्रो में नहीं कर पाएंगे सफर
सीआईएसएफ प्रस्ताव के अनुसार, यदि किसी यात्री में फ्लू जैसे कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे मेट्रो में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीआईएसएफ ने यात्रियों और रेलकर्मियों की सुरक्षा के लिए बिजनेस कंटिन्यूटी प्लान प्रस्तुत किया। इसी प्लान में उन्होंने इन सभी योजनाओं का उल्लेख किया गया है। जो लॉकडाउन के बाद दिल्ली मेट्रो के हर यात्री के लिए जरुरी होगा।
और पढ़ें: लॉकडाउन में किसानों की मदद करने के लिए केंद्र सरकार ने लॉन्च किया Kisan Rath app
सामान्य तापमान वाले यात्रियों को ही मेट्रो स्टेशन में प्रवेश मिलेगा
लॉकडाउन के बाद जब मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी तो सीआईएसएफ द्वारा यात्रियों को सेनेटाइजर भी दिया जाएगा। साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। जिस यात्री का तापमान ज्यादा आएगा उसे गेट से ही वापस कर दिया जाएगा। सिर्फ सामान्य ताप वाले यात्रियों को ही मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने दिया जाएगा।
यात्रियों के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी अनिवार्य
दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों को नियम का सख्ती से पालन करना होगा। सिक्योरिटी स्क्रीनिंग के स्थान से 2 मीटर की दूरी बनानी होगी। वहीं, यात्रा के समय यात्रियों के बीच में कम से कम 1 मीटर की दूरी अनिवार्य होगा। सभी मेट्रो स्टेशनों पर सीआईएसएफ के दो कर्मी पीपीई सुरक्षा उपकरण को पहने रहेंगे।
क्यों जरुरी है ऐसी तैयारी?
लॉकडाउन के बाद लोग बड़ी संख्या में बहार निकलेंगे। ऐसे में सीआईएसएफ कोरोना के संक्रमण को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। क्योकि दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के ऊपर होती है। इसलिए सीआईएसएफ ने भविष्य की तैयारियों को लेकर प्लान प्रस्तुत किया है।