हॉट टॉपिक्स

Delhi MCD Election 2022: शिक्षित नेता चुनना क्यों है जरूरी जानें वॉर्ड 100 की उम्मीदवार किरन जोत कौर बत्रा से

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में नगर निगम चुनाव 4 से, चुनें अपना नेता लेकिन जरा सोच – समझकर


Highlights –

  • दिल्ली में 4 दिसंबर को नगर निगम चुनाव होने जा रहे हैं जिसके लिए उम्मीदवारों ने अपने कमर कस लिए हैं।
  • आप, बीजेपी, कांग्रेस के उम्मीदवार अपनी कुर्सी की कमान संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
  • इसी बीच वन वर्ल्ड न्यूज़ ने वॉर्ड 100 की एक सशक्त नारी किरण जोत कौर बत्रा से बात की और उनके जन सेवा की चाह को ज्यादा – से – ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की हैं।

Delhi MCD Election 2022 : दिल्ली में 4 दिसंबर को नगर निगम चुनाव होने जा रहे हैं जिसके लिए उम्मीदवारों ने अपने कमर कस लिए हैं। आप, बीजेपी, कांग्रेस के उम्मीदवार अपनी कुर्सी की कमान संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसी बीच वन वर्ल्ड न्यूज़ ने वॉर्ड 100 की एक सशक्त नारी से बात की और उनके जन सेवा की चाह को ज्यादा – से – ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की हैं।

किरन जोत कौर बत्रा दिल्ली के वार्ड 100 की रहने वाली हैं। किरन के पति आप के लिए पिछले 8 सालों से काम कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी किरण जी के पति को इस साल आप से टिकट नहीं मिली है। किरण जी ने इस स्थिति से सकारात्मक रूप में देखा है और वह एक स्वतंत्र कैंडिडेट के रूप में खड़ी हो रही हैं।

हमने उनसे एक्सक्लूसिव बात की और उनके नजरिये को जानने की कोशिश की।

किरन जी अपने सच्चे इरादों की झलक देने की शुरुआत ये कहकर शुरू करती हैं कि राजनीति में सब आना चाहते हैं लेकिन राजनीति में आकर जनसेवा बहुत कम लोग करते हैं। इरादों के बारे में किरन जी बताती हैं कि इरादे उनके पहले भी काम करने के थे आज भी काम करने के ही हैं। किरनजी ऐसे लोगों के बारे में जिक्र करती हैं जो राजनीति में मात्र नाम कमाने के लिए आते हैं। इनके लिए वह कहती हैं कि ऐसे लोगों को मौकें मिल जाते हैं वो मीडिया में अपना स्थान बना लेते हैं फिर जब जनसेवा की बात आती है तो पीछे हट जाते हैं।

इसके आगे वह उनका भी ज़िक्र करती हैं जिन्हें राजनीति में प्लैटफॉर्म नहीं मिलता है लेकिन हाथ बढ़ाने के लिए कभी भी तैयार हो जाते हैं। कुल मिलाकर वह अपने काम को हाईलाईट करती दिखती हैं । अपने काम करने की चाह के बारे में बताती हैं कि वह जन सेवा के लिए ही राजनीति में अपने कदम रखना चाहती हैं । वह कहती हैं कि वह अपनी सोसाइटी वॉर्ड 100 के लिए काम करना चाहती हैं । अपने वार्ड को सबसे बेहतरीन बनाना चाहती हैं। वह इसका उदाहरण भी देती नजर आती हैं। उन्होंने अपने अच्छे कामों का जिक्र किया और अपने वार्ड के लोगों के लिए अपनी सेवा के बारे में बताया।

जब किरण जी से पूछा गया कि शिक्षा उनके लिए कितना मायने रखती है और वह शिक्षा से किस तरह अपने समाज की सेवा करना चाहती हैं। किरण जी की शैक्षिक योग्यता के बारे में बताएं तो वह इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रैजुएट हैं। वह एक प्रोफेसर के तौर पर भी लगभग दो सालों तक काम कर चुकी हैं। आपको बता दें किरण जी डबल ग्रेजुएट हैं। फिलहाल वह एमबीए कर रही हैं और साथ ही उन्होंने बी लेवल स्पेनिश भाषा में भी डिग्री पाई है।

Read more: Sanjay Khan or Zeenat Aman: संजय खान ने अभिनेत्री जीनत अमान की मार मार कर तोड़ दी थी पसलियां, जानें वजह

किरन जी का मानना है कि भले ही उनके पास बहुत डिग्रियां हैं, वह काफी शिक्षित हैं लेकिन अगर वह जिस सोसाइटी में रहती हैं वहां की समस्याओं का निवारण नहीं कर पाईं तो यह शिक्षा उनके लिए बेकार हैं।

किरन जी आगे ये भी कहती हैं कि राजनीति में हर उम्मीदवार को शिक्षित होना चाहिए तभी वह समस्याओं की जड़ तक जाने में सफल हो सकता है।

आम जन के लिए किरण जी एक बेहतर मैसेज देती हैं। वह कहती हैं कि आपके बीच में रहने वाला व्यक्ति ही आपकी समस्याएं समझ सकता है। वह स्वयं की ओर इशारा करते हुए कहती हैं कि वह चुंकी वॉर्ड 100 में रहती हैं तो वहां की समस्याओं को अधिक समझने में काबिल हैं।

परेशानियों की ओर इशारा करते हुए किरण जी कई तरह की समस्याएं गिनती हैं। कॉलोनी में पानी की समस्या से लेकर, स्ट्रे डॉग्स की समस्या तक इन सबके बारे में किरण जी ज़िक्र करती नज़र आती हैं। वह आठ सालों में अपने और अपने पति के कार्यों की चर्चा करती हैं जहां जन सेवा उनका मुख्य मुद्दा रहा है और वह वार्ड 100 के नागरिकों से अपील करती हैं कि राजनीति के माध्यम से जो वह जन सेवा करना चाहती हैं इसमें लोग उनका साथ दें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button