दीवाली से पहले आत्मनिर्भर भारत 3.0 का ऐलान, जनता के लिए कई तोहफे
दीवाली से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था को और मजबूती देने के लिए आत्मनिर्भर भारत 3.0 का ऐलान किया है.
वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सरकार पलायन करने वाले मजदूरों के लिए एक पोर्टल लेकर आएगी. इतना ही नहीं अब अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे रिकवर कर रही है. बिगड़ती अर्थव्यवस्था में आगे से सुधार हुआ है.
प्रोत्साहन पैकेज के घोषणा के साथ ही उन्होंने कहा कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आई है. अक्टूबर में जीसटी संग्रह वर्ष दर 10 प्रतिशत बढ़ा है. बैंकों में भी सुधार हुआ है. इसके साथ ही बताया है कि कोरोना महामारी के समय में भी जीसटी कलेक्शन और विदेशी निवेश में वृद्धि हुई है.
और पढ़ें: फेफड़ों को स्वास्थ रखने के लिए घर के छोटे-छोटे नुस्खों का प्रयोग करें
वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणा
– किसानों को नॉर्बद के जरिए इमरजेंसी फण्ड दिया जाएगा. उद्योगों के लिए 1,182,73 करोड़ 22 राज्यों को कर्ज वितरित करने के लिए आवंटित किए गए हैं.
– एक देश एक राशन कार्ड पूरे 28 राज्यों और केंद्रीय शासित प्रदेशों में लागू हो चुका है.
– आपातकालीन ऋण गारण्टी योजना को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया.
– किसानों के लिए 65,000 करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी की घोषणा की गई.
– प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के लिए 18,000 करोड़ रुपये की अतरिक्त राशि आवंटित की गई.
– केंद्र सरकार नया रोजगार देने वाले प्रतिष्ठानों को सब्सिडी देगी, जिसके तहत नई भर्ती के में अगले दो साल के लिए सरकार द्वारा भविष्य निधि में योगदान दिया जाएगा.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com