Agnipath: रवि किशन की लाडली अग्निपथ योजना के तहत सेना में होना चाहती हैं भर्ती! क्या कुछ हो रहा हैं देश मे?
Agnipath: जाने क्या है अग्निपथ योजना, और क्यों बना चाहती है रवि किशन की बेटी इसका हिस्सा
· जाने क्या है अग्निपथ योजना
· जाने अग्निपथ योजना के तरह युवाओं को कितने साल तक सेना में देनी होगी अपनी सेवा।
· जाने क्या ट्वीट किया था रवि किशन ने?
Agnipath: अभी हाल ही में केन्द्र सरकार की तरह से एक नई योजना का एलान किया है, जिसका नाम है ‘अग्निपथ’। इस अग्निपथ योजना के तरह देश के युवा चार साल तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे सकेंगे। उसके बाद उन्हें रिटायर कर दिया जाएगा। केन्द्र सरकार ने इस योजना का एलान क्या किया कि उसके पुरे देशभर में बवाल मच गया। इस योजना से जहा कुछ लोग बहुत ज्यादा खुश है तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो इस योजना का कड़ा विरोध जता रहे हैं।
Read More- Corona Update: कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, क्या झेलनी पड़ेगी चौथी लहर की मार?
बिहार से हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तक कई राज्यों में इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है। इसके कारण कई राज्यों में बहुत ज्यादा बवाल मचा हुआ है। अगर हम बिहार की बात करें तो बिहार में तो इस योजना का इस कदर विरोध हो रहा है कि लोगों ने अब तक कई ट्रेनें फूंक दी है। वहीं दूसरी तरह भाजपा के सांसद और भोजपुरी स्टार रवि किशन की लाडली बेटी इशिता इस योजना का हिस्सा बना चाहती है वो इस अग्निपथ’ योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहती हैं।
जाने क्या ट्वीट किया था रवि किशन ने?
मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला ,आज सुबह बोली पापा I wanna b in #AgnipathRecruitmentScheme I said go ahead beta pic.twitter.com/BkxoOB81QQ
— Ravi Kishan (@ravikishann) June 15, 2022
दरअसल रवि किशन ने अग्निपथ योजना को सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्विटर पर अपनी बेटी इशिता की एक तस्वीर शेयर की, जिनमे इशिता ने एनसीसी की यूनीफॉर्म पहनी हुए थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए रवि किशन ने लिखा ” मेरी बिटिया इशिता शुक्ला, आज सुबह बोली पापा मैं अग्निपथ स्कीम का हिस्सा बनना चाहती हूं। मैंने कहा जाओ बेटा आगे बढ़ो’। रवि किशन का ये पोस्ट जैसे ही ट्विटर पर शेयर हुआ वैसे ही लोगों ने इस पर जमकर रिएक्शन देने शुरू कर दिए। कोई लोगों ने जहां इससे अच्छा बता रहा है तो वहीं कुछ लोग कह रहे है ये सब बकवास है।
Aapki beti ghar aakar apna business sambalegi or ek gareeb kisan ka beta kya karega yaha kam competition hai kya jo hume job milegi
— unstoppable_jaat_ (@Chaudhary1584) June 15, 2022
इस पोस्ट के ट्विटर पर शेयर होते ही लोगों ने रवि किशन को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा सरकारी नौकरी गांव वालों का सहारा है ऐसे में रवि किशन का अपनी बेटी को इस जॉब में भेजना गलत है। तो वही दूसरे यूजर ने उन्हें इतनी चापलूसी न करने की सलाह दे डाली। एक और यूजर ने लिखा बिटिया को रिटायरमेंट की चिंता नहीं है…बाप के पास बहुत पैसा है।
एक और जगह टेकेधारी प्रथा चालू कर दिए ,२०२४ के चुनाव को देखते हुए ,@ravikishann भईया जी सेना कोई नौकरी नहीं होती है, और लोग उसमे नौकरी करने नहीं जाते है , देश प्रेम और देश सेवा के लिए जाते हैं, तो आप लोग इसको नौकरी मत बोलो बड़ा दुख होता है ।
— Dileep Kumar yadav (@DileepK16410496) June 15, 2022
अगर हम अग्निपथ योजना की बात करें तो ये कोई नई योजन नहीं है बल्कि केंद्र सरकार ने वर्षों पुरानी अग्निपथ योजना के तहत बड़े बदलाव किए हैं। इस अग्निपथ योजना के तहत युवा की जलसेना, थलसेना और वायुसेना में चार साल के लिए भर्ती की जाएगी। चार साल बाद 75 फीसदी जवानों को घर भेज दिया जाएगा यानी की रिटायर कर दिया जाएगा और बाकी 25 फीसदी जवान सेना के स्थाई पद पर नियुक्त होगे। जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक इस योजना के खिलाफ खूब विरोध जताया जा रहा है।