हॉट टॉपिक्स

Corona Update: कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, क्या झेलनी पड़ेगी चौथी लहर की मार?

Corona Update: भारत में कोरोना केसों में बड़ा इजाफा, 24 घंटे में सामने आए 1200 से ज्यादा एक्टिव केस


  • पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के 1200 से ज्यादा मामले
  • जाने क्या रहा रिकवर रेट और कितने लोगों ने गवाई अपनी जान।
  • मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4000 से ज्यादा केस दर्ज हुए
  • जाने अभी तक कितने लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवा चुके है

Corona Update: अभी एक बार फिर हमारे देश में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12,847 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही बता दें कि इस दौरान 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई है और 7,985 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात देने में सफलता हाजिर की है। अगर हम अभी भारत के एक्टिव कोरोना केसों की बात करें तो अभी हमारे देश में कोरोना के 63,063 एक्टिव केस है।

अगर बात कि जाएं कोरोना के डेली पॉजिटिविटी रेट की तो अभी ये बढ़कर 2.47% पहुंच गया है। अगर हम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ो की बात करें तो उनके मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद से लेकर अब तक 4 करोड़ 32 लाख 70 हजार 577 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। जिसमे से 4 करोड़ 26 लाख 82 हजार 697 लोग रिकवर भी हो चुके है। आपको क्या लगता है कोरोना मामलों में ये बड़ा उछाल क्या हमें चौथी लहर की तरफ ले जा रहा है? तो चलिए विस्तार से जानते है इसके बारे में।

जाने अभी तक कितने लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवा चुके है

आपको बता दें कि अभी तक हमारे देश में कोरोना संक्रमण से कुल 5 लाख 24 हजार 817 लोगों की मौत हो चुकी है। ICMR यानी की भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल कोरोना संक्रमण के लिए 5,19,903 सैंपल टेस्ट किए गए, और अब तक कुल 85,69,10,352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं अगर हम कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो अभी हमारे देश में वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है। अब तक कुल 1,95,84,03,471 वैक्सीन डोज लगाए जा चुका है। अगर एक दिन पहले के आंकड़ों की बात करें तो 16 जून को भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,847 नए मामले दर्ज किए गए थे।

पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण के आंकड़े 8000 प्रतिदिन दर्ज किये जा रहे थे। लेकिन अभी कोरोना के मामलों में बीते कुछ दिन से बड़ा उछाल देखने को मिला है। अगर हम स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के माने तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण की दर 2.38 प्रतिशत है, जबकि इसकी मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

Read More-Covid-19 Update: भारत में कोरोना ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार, डेली मामलों में 33.7% की बढ़ोतरी

अगर हम दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में बीते गुरुवार को 1,375 के मुकाबले शुक्रवार को कोरोना के 1,323 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान दिल्ली में दो मौतें भी हुई थी। अगर हम दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन की माने तो दिल्ली में कोविड संक्रमण दर कम होकर 6.69 प्रतिशत रह गई है, जबकि वहीं सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,948 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,016 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए और वहीं होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2,460 है।

मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4000 से ज्यादा केस दर्ज हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 4255 नए मामले सामने आए है और वहीं केरल में 3419 नए मामले सामने आए है। अगर बात की जाए कर्नाटक और हरियाणा की तो कर्नाटक में 833 और हरियाणा में 625 नए केस दर्ज किए गए है। साथ ही बता दें कि देश में कोरोना रिकवरी रेटों में भी बढ़ोतरी हुई है। अभी फिलहाल हमारे देश का रिकवरी रेट 98.65 प्रतिशत है। लेकिन महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार हम सभी के लिए चिंता का विषय है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button