अमेरिका में जिका वायरस
अमेरिका में मच्छर से उत्पन्न वायरस जिका ने अब ब्राज़ील के बाद कोलंबिया में भी अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। और यहां भी 13,500 से अधिक लोग इससे संक्रमित हो गये है।
अमेरिका में मच्छर से होने वाला जिका वायरस के संक्रमण के पांच और मामले सामने आये है। इनमें से फ्लोरिडा में तीन और इलिनोइस में दो मामले दर्ज़ किये गये है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। लातिन अमरीका में इस वायरस के संक्रमण के कारण कई बच्चों में जन्म से विकार के मामले सामने आये हैं। अमरीका में इस संक्रमण का पहला मामला पिछले सप्ताह उस समय सामने आया था जब हवाई का एक नवजात इससे पीड़ित पाया गया था।
उस नवजात का जन्म हुआ तो उसे माइक्रोफेली से पीड़ित पाया गया, यह जिका से जुडी स्थिति है। जिसमें खोपड़ी और दिमाग अविकसित रह जाता है।
कोलंबिया के स्वास्थ्य मंत्री अलेजांद्रो गविरिया ने बताया की जिका का संक्रमण आने वाले समय में और ज्यादा फैलने की आशंका है। उन्होंने कहा की इससे करीब सात लाख लोग संक्रमित हो सकते है। पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के आंकड़े का हवाला देते हुए उन्होंने कहा की यह आंकड़ा ब्राज़ील के बाद सर्वाधिक है।