सेहत

कान दर्द की शिकायत दूर करेंगे ये उपाय !

कान दर्द की शिकायत काफी तकलीफ दायक होती है, और इसका दर्द असहनशील। कई बार कान के अंदर गंदगी जम जाती है, जिसकी वजह से इंफेक्शन फ़ैल जाता है और कान दर्द होने लगता है। ऐसे में कैसे पाये कान दर्द ले राहत.. बता रहे हैं हम….

ear pain

  • ऑलिव ऑयल यदि आप कान दर्द से परेशान है तो ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल आपको राहत देगा। गर्म ऑलिव आयल की दो से तीन बूंद कान में डालें या फिर कॉटनबड की मदद से तेल को कान में लगा लें।
  • लहसुन- अगर कान दर्द इंफेक्शन की वजह से है तो लहसुन की एक या दो कली को तिल के तेल में गर्म कर लें। तेल ठंडा होने के बाद इसकी एक या दो बूंद को कान में डालिए।
  • प्याज- प्याज के रस को हल्का गर्म करके कान में डालें राहत मिलेगी।
  • पानी की गर्म बोतल- हॉट वॉटर बोतल को कपड़े में लपेटकर कान पर लगाने से भी फायदा होगा।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button