Skin Care Tips: चेहरे की चमक देख कर लोग हो जाएंगे हैरान; सॉफ्ट नेचुरल ग्लोइंग स्किन के लिए करे ये काम
Skin Care Tips: गर्मियों में स्किन को सॉफ्ट नेचुरल ग्लोइंग बनाने के लिए सुबह-सुबह स्किन केयर करना जरूरी होता है । इससे सॉफ्ट नेचुरल ग्लोइंग स्किन हमने मिलती है । आपको बताएंगे 4 देसी उपाय जिससे गर्मियों मे भी मिलेगा सॉफ्ट नेचुरल ग्लोइंग स्किन ।
Skin Care Tips: सुबह उठ कर चेहरे पर लगाए ये 4 चीज़ और पाए सॉफ्ट नेचुरल ग्लोइंग स्किन
Skin Care Tips: सुबह की समय स्किन की देखभाल करना सबसे ख़ास माना जाता है । रात भर की नींद के बाद सुबह उठ कर जब हम स्किन केयर करते है तो हमे फ्रेश फील होता है । सुबह के समय स्किन केयर करने से सॉफ्ट नेचुरल ग्लोइंग स्किन प्राप्त होती है । जब दिन की शुरुआत सही स्किन केयर से होती है तो पूरा दिन चेहरे पर नेचुरल ग्लो बना रहता है । इसके साथ ही चेहरा दिनभर फ्रेश दिखता है। गर्मियों में धूप, टैनिंग, आदि दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे मे चेहरे पर कुछ ऐसा हमे लगाना चाहिए । जो चेहरे के लिए फायदेमंद साबित हो और हमे सॉफ्ट नेचुरल ग्लोइंग स्किन मिले ।
खीरे का रस
गर्मियों में खीरा एक नेचुरल कूलेंट की तरह काम करता है। सुबह उठकर खीरे का रस निकालकर कॉटन की मदद से चेहरे पर लगा सकते हैं। इसे 10-15 मिनट तक लगा के रखे फिर पानी से धो ले । खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स चेहरे से सूजन, डार्क सर्कल और ऑयलीनेस को कम करते हैं। इससे स्किन फ्रेश और हाइड्रेटेड बनी रहती है ।
Read More : कब खाना है, Intermittent Fasting के तरीके जो बदल सकते हैं आपकी लाइफस्टाइल
चावल का पानी
चावल का पानी स्किन के लिए एक बेहतरीन स्किन टोनर की तरह काम करता है । रात मे चवाल को भिगो कर रख दे फिर सुबह उसके पानी को छान ले, इस पानी को चेहरे स्प्रे करे या कोटोन की मदद से चेहरे पर लगाए । चावल के पानी में मौजूद विटामिन स्किन को ग्लो देते हैं और पोर्स को टाइट करते हैं। ये नुस्खा ऑयली और ड्राई दोनों स्किन के लिए फायदेमंद है।
बेसन और हल्दी
सुबह चेहरे को क्लीन करने के लिए बेसन और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक चम्मच बेसन में चुटकीभर हल्दी और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं और सूखने के बाद धो लें। यह नुस्खा स्किन की डेड सेल्स हटाता है, टैनिंग कम करता है और चेहरा नेचुरली ब्राइट बनाने में फायदेमंद होता हैं।
दही और मुल्तानी मिट्टी
यदि आपकी स्किन ऑयली है या पसीने से चिपचिपी लगती है तो दही और मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाना असरदार साबित होगा । एक चम्मच दही और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी को मिला कर एक गाढ़ा पेस्ट को तैयार कर लेना है । उस पेस्ट को फिर चेहरे पर अप्लाई करना है । अप्लाई करने के 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लेना है । यह पैक स्किन को ठंडक देगा, पिंपल्स को दूर रखेगा और चेहरा को साफ और सॉफ्ट बना कर रखने मे मदद करेंगा ।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com