सेहत

Reason Of Excessive Sweating: क्या गर्मियों में आपको भी आ रहा हद से ज्यादा पसीना? इन बीमारियों का हो सकता है संकेत, तुरंत कराएं चेकअप

Reason Of Excessive Sweating: पसीना आना बहुत आम चीज है और लगभग हर किसी को ही पसीना आता है, खासकर गर्मी के मौसम में पसीने से तर हो जाना किसी के लिए नई बात नहीं है। लेकिन, जरूरत से ज्यादा पसीना आना या हर वक्त ही पसीना आना चिंता का विषय हो सकता है।

Reason Of Excessive Sweating: इन बीमारियों की वजह से आता है ज्यादा पसीना, न करें अनदेखा

पसीना आना बहुत आम चीज है और लगभग हर किसी को ही पसीना आता है, खासकर गर्मी के मौसम में पसीने से तर हो जाना किसी के लिए नई बात नहीं है। लेकिन, जरूरत से ज्यादा पसीना आना या हर वक्त ही पसीना आना चिंता का विषय हो सकता है। जरूरत से ज्यादा पसीना आने को मेडिकल भाषा में सेकेंडरी हाइपरहाइड्रोसिस (Secondary Hyperhidrosis) कहा जाता है। सेकेंडरी हाइपरहाइड्रोसिस होने के कई कारण हो सकते हैं और यह किसी और बीमारी का लक्षण भी हो सकता है। आइए जानें किन बीमारियों या स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण जरूरत से ज्यादा पसीना आने लगता है।

इन बीमारियों की वजह से आता है पसीना Reason Of Excessive Sweating

डायबिटीज

डायबिटीज आजकल की एक आम बीमारी हो गई है। यह एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें शरीर में ब्लड शुगर का स्तर बढ़ जाता है। इसका प्रभाव संपूर्ण शरीर पर पड़ता है। डायबिटीज होने पर व्यक्ति के शरीर में एड्रेनालाईन हार्मोन रिलीज होने लगता है। इसकी वजह से व्यक्ति को ज्यादा पसीना आना शुरू हो सकता है। इसलिए अगर आपको ज्यादा पसीना आता है, तो एक बार ब्लड शुगर लेवल की जांच जरूर करें।

तनाव Reason Of Excessive Sweating

मानसिक रोगों की वजह से भी व्यक्ति को ज्यादा पसीना आ सकता है। अगर आप अक्सर तनाव या चिंता से घिरे रहते हैं, तो आपको ज्यादा पसीना आ सकता है। अक्सर लोगों को लगता है कि तनाव या चिंता कोई बीमारी नहीं होती है, लेकिन ये मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं बढ़ावा देते हैं। तनाव में रहने से आपको मानसिक रोग परेशान कर सकते हैं। तनाव या अन्य मानसिक स्थितियों के कारण आपको ज्यादा पसीना आ सकता है।

Read More:- Alka Yagnik Disease: इस गंभीर बीमारी का शिकार हुईं बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक, जानें क्या है इलाज व बचाव के तरीके

ओवरएक्टिव थायराइड Reason Of Excessive Sweating

थायराइड होने पर व्यक्ति का वजन तेजी से घटने या बढ़ने लगता है। इसकी वजह से उन्हें कई लक्षणों का सामना करना पड़ता है। थायराइड में आपको ज्यादा पसीना भी आ सकता है। हाइपरथायराइड की स्थिति में व्यक्ति को ज्यादा पसीना निकल सकता है। इसके अलावा, जब व्यक्ति को कोई थायराइड ग्लैंड डिसऑर्डर जैसे मेनोपॉज, डायबिटीज या हृदय रोगों से परेशान होता है, तो भी ज्यादा पसीना निकल सकता है।

नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर Reason Of Excessive Sweating

नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर यानी नसों से जुड़ी दिक्कतें होना। जब किसी व्यक्ति को नसों या नर्वस सिस्टम से जुड़ी परेशानियां होती हैं, तो उसे ज्यादा पसीना निकल सकता है। ऐसे में आपको एक बार अपने नर्वस सिस्टम की जांच जरूर करवानी चाहिए। बुखार, संक्रमण, लिम्फोमा, ल्यूकेमिया, मलेरिया आदि स्थितियों में भी ज्यादा पसीना निकल सकता है।

मोटापा Reason Of Excessive Sweating

ओबेसिटी या अत्यधिक मोटापा होने पर भी सेकेंडरी हाइपरहाइड्रोसिस हो सकता है। ओबेसिटी होने पर व्यक्ति को किसी भी काम को करने में सामान्य व्यक्ति से ज्यादा ऊर्जा की जरूरत पड़ती है जो कई बार थका देने वाली साबित होती है और जिससे शरीर में पसीना भी ज्यादा आता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

इंफेकशन का खतरा Reason Of Excessive Sweating

कई इंफेक्शंस ऐसे हैं जिनके हो जाने पर पसीना जरूरत से ज्यादा आने लगता है। हड्डियों के इंफेक्शंस या रीढ़ की हड्डी में लगी चोट से भी ऐसा होता है।

मेनोपोज Reason Of Excessive Sweating

मेनोपोज कोई बीमारी नहीं है लेकिन मेनोपोज के शुरुआती दौर में या मेनोपोज होने से पहले शरीर में जो बदलाव होते हैं उनकी वजह से बढ़ती उम्र की महिलाओं को बहुत ज्यादा पसीना आने की दिक्कत हो सकती है। महिलाओं का शरीर जब मेनोपोज के लिए तैयार होने लगता है तो उनके एस्ट्रोजन लेवल्स गिरने लगते हैं। हार्मोन्स में उतार-चढ़ाव शरीर में गर्माहट पैदा करता है जिससे पसीना आना बढ़ सकता है। इस स्थिति में आप यह कर सकती हैं कि हल्के कपड़े पहनें और हवा में बैठें।

प्रेग्नेंसी Reason Of Excessive Sweating

मेनोपोज की ही तरह प्रेग्नेंसी भी कोई बीमारी नहीं है लेकिन इस स्थिति में भी हार्मोन लेवल्स में कई बदलाव होते हैं जिस कारण कई महिलाओं को अत्यधिक पसीना आने की परेशानी होती है। हालांकि, बच्चा हो जाने के बाद पसीने की दिक्कत दूर हो जाती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button