अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस 2018
यहाँ जाने चाय के इतिहास के बारे में क्यों सभी चाय के दीवाने है?
आज कोई भी ऐसा इंसान नहीं है जिसकी सुबह चाय से शुरू न हो. हर कोई चाय का दीवाना है लोग एक दिन 10- 12 कप आराम से चाय पी जाते है लेकिन शायद आपको यह बात नहीं मालूम की इसका एक खास दिन भी है जिसे अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इसकी शुरुआत भारत में 2005 से की गई और फिर धीरे- धीरे पूरे विश्व में मनाया जाने लगा लेकिन अन्तराष्ट्रीय स्तर पर इस दिन हर साल 15 दिसंबर के दिन मनाया जाता है.
बात करे चाय की इतिहास की तो सबसे पहले साल 1815 में भारत में सर्वप्रथम चाय का प्रचलन ब्रिटिश शासनकाल में ब्रिटिशों द्वारा ही हुआ था. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस समारोह और संबंधित वैश्विक चाय सम्मेलनों को संयुक्त रूप से ट्रेड यूनियन आंदोलनों द्वारा आयोजित किया जाता है। इसके अलावा चाय पानी के बाद दुनिया में दूसरा सबसे लोकप्रिय पेय है।
लोगो में चाय की दीवानगी भी इसलिए है क्यूंकि चाय एक ऐसी चीज है जिसमे कैफीन की मात्रा ज्यादा होने से ,आपको एनर्जी मिलती है और यह मानव मस्तिष्क के लिए अच्छी साबित हुई है. इसलिए चाय स्वस्थ्य के लिए अच्छा है.
Read more: कुल्हड़ में चाय पीने के फायदे
अब जानते ही की चाय पीने के फायदे क्या – क्या है?
1. दिल के दौरे और स्ट्रोक को कम करने में मदद करता है
2. सभी कैंसर की बीमारियों को रोकने में मदद करता है।
3. चाय आपके मेटाबोलिज्म को भी ठीक रखता है
4. साथ ही आपके वजन को घटाने में मदद करता है.
5. मिल्क आपके स्ट्रेस को भी रिलीज़ करने में मदद करता है.
तो यह है चाय पीने के फायदे और उन सभी चाय लवर को अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस की शुभकामनाएं।।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in