Home Remedies For Dark knees and Elbow : घुटनों और कोहनी का कालापन मिनटों में करना चाहते है दूर, तो तरय करें ये घरेलू नुस्खे
Home Remedies For Dark knees and Elbow: कोहनी और घुटनों का कालापन दूर करने के लिए टॉय करें ये 5 घरेलू नुस्खे
Highlights:
· जाने घुटनों और कोहनी पर ज्यादातर कालापन क्यों नजर आता है।
· 5 घरेलू नुस्खे जिसे आप मिनटों में अपने घुटनों और कोहनी का कालापन निकाल सकते है।
Home Remedies For Dark knees and Elbow: घुटनों और कोहनी का कालापन ये एक ऐसी समस्या है जिसका सामना लगभग हम सभी को करना पड़ता है। इन हिस्सों का काला पड़ने का मुख्य कारण यह है कि यह शरीर के बाकि सभी हिस्सों की तुलना में इन हिस्सों में अधिक मेलेनिन का परिणाम हो सकता है या फिर कहे सूरज के ताप, या ज्यादा घिसने या फिर इसके कई दूसरे कारणों की वजह से इन हिस्सों को नुकसान हो सकता है।
ऐसे तो ये देखने में बहुत ही ज्यादा बुरा लगता है लेकिन घुटनों और कोहनी का काला पड़ना कोई बहुत बड़ी चिंता का कारण नहीं हैं,लेकिन जब आप बिना आस्तीन या फिर कहे छोटी बाज़ू वाले कपड़े पहनते हैं, तो इन पर हाइपरपिग्मेंटेशन काफी दिखाई देती है। तो चलिए आज हम आपको घुटनों और कोहनी का कालापन मिनटों में दूर करने के कुछ घरेलू नुस्खे बतायेगे। तो चलिए विस्तार से जानते है इनके बारे में।
खीरा: अगर आप अपने घुटनों और कोहनी के कालापन से छुटकारा पाना चाहते है तो इसके लिए खीरा काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इसलिए अगर आप कालापन से निजात पाना चाहते है तो खीरा के एक स्लाइस को प्रभावित जगह पर 10-11 मिनट तक रगड़े। उसके बाद 5 मिनट बाद इससे साफ पानी से धो लें।
एलोवेरा: एलोवेरा हमारे लिए कितना फायदेमंद होता है ये तो हम सभी लोग जानते है। अगर आप अपनी काली पड़ी कोहनी और घुटनों को फिर से पहले की तरह बनाना चाहते है तो इसके लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको ताजे एलोवेरा को प्रभावित जगह पर सीधे लगाना होगा उसके बाद 20 मिनट लगाए रखने के बाद उसे साफ पानी से धोना होगा।
नारियल तेल: नारियल तेल भी कोहनी और घुटनों के कालापन को दूर करने में काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके लिए आपको अखरोट पाउडर और नारियल तेल का पेस्ट बनाना होगा और इसे कोहनी और घुटनों दोनों जगह पर लगाएं। उसके बाद उसे 2-3 मिनट तक स्क्रब करें। उसके बाद इससे साफ़ पानी से धो लें।
बेसन: हमारी रसोई में पाए जाने वाले बेसन में भी कई गुण ऐसे होते है जो हमारी स्किन में निखार लाते हैं। अगर आप अपने घुटनों और कोहनी का कालापन बेसन की सहायता से दूर करना चाहते है तो इसके लिए आपको 1 चम्मच बेसन, 1 चुटकी हल्दी, 1 चम्मच मलाई और कुछ नींबू की बूंदे डालकर उससे अच्छी तरह से मिक्स कर लेना चाहिए। उसके बाद इससे अपनी कोहनी और घुटनों पर लगाएं। 15 मिनट लगा रहने के बाद इससे साफ़ पानी से धो लें। इसे सप्ताह में कम से कम 3 बार करें।
Read More- Sleeping Issues: अच्छी नींद, अच्छा जीवन : बेहतर नींद के लिए अपनाएं यह खास टिप्स
संतरा पाउडर: संतरा के पाउडर की सहायता से भी आप अपने कोहनी और घुटनों के कालेपन से निजात पा सकते है। इसके लिए आपको एक बाउल में 1 चम्मच संतरा का पाउडर, 1 चम्मच गुलाबजल और 1 चम्मच कच्चा दूध लेना होगा उसके बाद आपको उसे अच्छे से मिलाना होगा। उसके बाद आपको इस स्क्रब को अपनी कोहनी और घुटनों पर अच्छी तरह से लगाना होगा। कम से कम 15 मिनट लगा कर रखने के बाद इसे साफ पानी से धो लेना चाहिए।
Read More – How Much Water Is Sufficient? 2 लीटर या 4 लीटर कितना पीना चाहिए पानी? आइये जानते है क्या कहते है Experts!
Conclusion
गर्मियों का मौसम शुरू होते ही अक्सर लोगों को ये समस्या होने लगती है हम में से ज्यादातर लोग कोहनी और घुटनों के कालापन की समस्या को कभी न कभी झेल चुके होते है। ऐसे तो घुटनों और कोहनी का काला पड़ना कोई बहुत बड़ी चिंता का कारण नहीं हैं,लेकिन जब आप बिना आस्तीन या फिर कहे छोटी बाज़ू वाले कपड़े पहनते हैं, तो इन पर हाइपरपिग्मेंटेशन काफी दिखाई देती है।