सेहत

Hair Care Tips: बालों को झड़ने से बचाना है तो आज ही शुरू करे ये बचाव

बाल लंबे हो या छोटे एक ही तरह का हेयर स्टाइल करने से भी बाल झड़ने लगते है।इसलिए हेयरस्टाइल कुछ कुछ समय के बाद बदलते रहना चाहिए। बाल को रोज रोज नहीं धोना चाहिए।

Hair Care Tips: बदलती लाइफस्टाइल या मौसम क्या है बाल झड़ने की वजह

Hair Care Tips: आज के समय में बालों का झड़ना बहुत ही आम बात है। लोगों को लगता है कि बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और बदलते मौसम की वजह से बाल ज्यादा झड़ते है।जबकि बाल झड़ने की कई सारे वजह होती है अक्सर महिलायें टाइट बाल बांधती है,जिससे बाल की जड़ कमजोर हो जाती है और बाल गिरने लगते है।बाल ज्यादा देर तक बांधने से स्कैल्प पर खुजली या चकत्ते हो जाते है।कई बार हालात बिगड़ने पर इंफेक्शन भी हो जाता है। जिसकी वजह से भी बाल गिरते है।यह एक आनुवंशिक रोग भी हो सकता है।

बालों को टाइट न बांधे

बाल को टाइट बांधने से उनके जड़े कमजोर हो जाती है।और बाल झड़ने लगते है। बाल को बांधने के लिये इलास्टिक के रबड़ बैंड का उपयोग नहीं करना चाहिए, कपड़े के रबड़ बैंड का इस्तेमाल करना चाहिए।

एक ही तरह के हेयर स्टाइल ना करें

बाल लंबे हो या छोटे एक ही तरह का हेयर स्टाइल करने से भी बाल झड़ने लगते है।इसलिए हेयरस्टाइल कुछ कुछ समय के बाद बदलते रहना चाहिए। बाल को रोज रोज नहीं धोना चाहिए। बाल को धोने के लिए सही शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए। गर्म पानी से बाल ना धोए। रात मे बाल न धोए। बाल धोने से 2 या 3 घंटे पहले तेल से मालिश करें, घरेलू चीजों का उपयोग करें।

Read more: Weight Loss: वेट लॉस जर्नी में रुकावट बनती हैं ये चीजें, भूलकर भी न करें इनका सेवन

अंडे का उपयोग

एक बाउल में एक अंडे को फोड़ कर इसमें एक चम्मच दही मिलाएं। फिर दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करें। इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाए ,सूखने तक यूं ही छोड़ दें। जब बाल सुख जाए, तो सामान्य पानी से बालों को धो लें। इस उपाय को करने से हेयर फॉल की समस्या दूर होती है।

प्याज का उपयोग

एक प्याज को अच्छी तरह से ग्राइंड कर जूस तैयार कर लें। अब रुई की मदद से प्याज के रस को अपने बालों पर लगाएं। फिर 20 से 30 मिनट तक बालों को यूं ही छोड़ दें। जब बाल सुख जाए, तो शैंपू  पानी की मदद से बालों को धो लें। इससे बालों में चमक आ जाती है।

 करी पत्ता का उपयोग

Read more: Yoga For Belly Fat: पतली कमर के लिए करें इन योगासनों का अभ्यास, कुछ ही हफ्तों में दिखने लगेगा असर

एक मुठ्ठी करी पत्ते को  पीसकर पेस्ट बनाए, पेस्ट में नारियल तेल को मिलाकर  पेस्ट को अपने बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। कुछ देर रखने के बाद  बालों को शैंपू की मदद से धो लें। इस उपाय को करने से बाल लंबे होते हैं। ऐसी कई सारी घरेलु चीजें हैं जिनका इस्तेमाल करने से बाल लंबे, घने और सुंदर होते है

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button