सेहत

फूलों की ये खासियत जानते हैं आप ?

देखने में खूबसूरते लगने वाले फूल न केवल अपनी सुंदरता व महक से लोगो को पंसद हैं बल्कि फूलों की एक और खासियत है जो श्याद ही आप जानते होंगे… फूलों का इस्तेमाल सेहत के लिए भी किया जाता हैं। जी हां आज हम ऐसे ही कुछ फूलों की खासियत आपको बताने जा रहें हैं…

rose

गुलाब के फूल

  • गेंदे के फूल को चोट भरने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। पुराने समय में बच्चों को चोट लगने पर गेंदे के फूलों को पीस कर चोट वाली जगह पर लगा दिया जाता था, इससे घाव व निसान दोनों ही जल्दी ठीक हो जाते हैं।
  • गुलाब की कलियां विटामिन सी से समृद्ध होती हैं। इन कलियों को स्कर्वी दूर करने के एक प्रमुख तत्व के तौर पर शामिल किया जाता है।
  • कमल का फूल डायरिया दूर करने और गर्मी के कारण झुलसी टेंनिग त्वचा को निखारने में मददगार होता है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button