सेहत

5 उपाय जिनसे आप बना पाएँगे अपने बालों को चमकदार

कुछ घरेलू नुस्ख़े जिनसे आप अपने बालों को चमकदार बनाए


अपने बालों को चमकदार करने के लिए लोग क्या -क्या नहीं करते है और कौन नही चाहता की उसके बाल चमकदार हों। चाहे बाल छोटे हो या लम्बे हों, घुंगराले हो या सीधे हो यदि बालों में चमक हो तो उस इंसान की अलग छाप छूट जाती है। हम हमेशा उस इंसान की तारीफ़ करते हैं जिसके बाल घने, चमकदार और सुंदर होते हैं और फिर मन ही मन यह कामना भी ज़रूर करते हैं की काश हमारे भी इतने सुंदर बाल होते।

बालों की चमक कैसे ख़त्म होती है? इसके कुछ कारण हैं- ठीक से भोजन ना करना, ज़्यादा केमिकल वाले शैम्पू और कंडिशनर का प्रयोग करना, धूप में ज़्यादा देर रहना, बालों को जल्दी जल्दी रंग कराना, ज़्यादा तनाव, बालों के लिए स्ट्रेटनर, कर्लर और ड्राइअर जैसे हीटिंग टूल का अत्यधिक प्रयोग। बालों की सेहत का ध्यान रखना आसान काम नही है। हम लोग महंगे महंगे शैम्पू अपने बालों के लिए ख़रीदते है यह सोचकर की इनसे हमें फ़ायदा होगा किंतु वे फ़ायदे से ज़्यादा नुक़सान पहुँचाते हैं।

5 उपाय जिनसे आप बना पाएँगे अपने बालों को चमकदार
यहाँ पढ़ें : अच्छी नींद के फ़ायदे

तो आइऐ जाने घरेलू उपाय जिनसे आप अपने बालों को चमकदार बनाएं :-

  1. बीअर (beer)– बीअर हमारे बालों को बहुत लाभ पहुँचाती है। इसमें प्रोटीन होता है जो बालों में हुए नुक़सान को ख़त्म कर बालों को पोषण पहुँचाता है। बालों को शैम्पू से धोने के बाद बीअर को बालों में जड़ से लेकर अंत तक लगा लें और इसकी सिर पर मालिश भी कर लें। 5 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। बालों को अच्छे से धो लें। इस उपाय को 2 हफ़्तों में एक बार करें।
  2. नारियल तेल- बाली की चमकीले बनाने के लिए तेल मालिश बहुत ही आवश्यक है। और वह तेल प्रकृतिक होने भी आवश्यक है। नारियल के तेल को गरम कर लें और फिर बालों में अच्छे से मालिश के लें। इसके बाद सिर को अच्छे से ढक लें। आधे घंटे बाद बालों को गरम पानी से धोयें और फिर हमेशा जैसे शैम्पू का प्रयोग करें।
  3. शहद– शहद एक बहुत ही अच्छा उपाय है बालों की चमक वापस लाने के लिए। इससे बाल मुलायम भी होते है। 2 बड़े चम्मच शहद एक ग्लास गरम पानी में घोल लें। या तो इसे अपने बालों पर मालिश करें या स्प्रे बॉटल में डालकर स्प्रे कर लें। 15 मिनट बाद इसे गरम पानी से धो दें।
  4. एलो वेरा- ऐलो वेरा के गुणों से तो हम सभी वाक़िफ़ हैं। यह बालों के लिए भी इतना उपयोगी ह यह शायद आप लोग नही जानते होंगे। 2 चम्मच ऐलो वेरा जेल ले इसमें  2 चम्मच नारियल का तेल डाल लें फिर 3 चम्मच दही डालकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को आधे घंटे तक सिर पर लगा रहने दें। बाद में गुनगुने पानी से धो दें।
  5. दही- दही बालों के लिए एक बहुत ही अच्छे कंडिशनर का काम करती है। बालों को कंघे से पहले अच्छे से सुलझा लें। अब दही की मालिश सिर पर अच्छे से कर लें। शॉवर कैप से सिर को ढक लें। आधे घंटे बाद सिर को गुनगुने पानी से धो ले। ऐसा हफ़्ते में एक बार करें।

ये सभी उपाय आप आसानी से कर सकते हैं और ये आपके बालों में फिर से जान डाल देंगे और ये केमिकल ट्रीटमेंट से अच्छे और सस्ते भी हैं। तो प्रयोग करें इनका और बालों को बनाए चमकदार।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button