भारत

जीएसटी बिल को अमल में लाने के लिए किन चरणों से गुजरना होगा…

टैक्स सुधार से जुडा सबसे बड़ा बिल जीएसटी बिल को राज्यसभा में बिना किसी विरोध के पास कर दिया गया है। अरूण जेटली ने संविधान 122वां संशोधन विधेयक पर हुई चर्चा पर जवाब देते हुए यह कहा कि मार्गदर्शक सिद्धांत होगा कि जीएसटी दर को यथासंभव नीचे रखा जाए।

राज्‍यसभा में पास हो चुका जीएसटी बिल को अमल में लाने लिए क्‍या क्‍या करना होगा आइए जानते है-

gst

जीएसटी बिल

  • राज्‍यसभा में पारित संशोधित बिल पहले लोकसभा में पास होने के लिए जाएगा, क्योंकि लोकसभा में पारित जीएसटी बिल राज्यसभा में पारित बिल से अलग है।
  • देश के 29 राज्‍यों में से 15 राज्यों के विधानसभाओं को जीएसटी संशोधनों को मंजूरी देनी होगी, तब ही ये लागू हो सकता है।
  • केंद्रीय जीएसटी, राज्य जीएसटी और अंतर-राज्यीय जीएसटी बिल भी पारित किया जाएगा।
  • आखिर में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा।

आपको बता दें, जीएसटी बिल  के सॉफ्टवेयर का टेस्ट इस साल यानि 2016 के अक्टूबर में शुरू हो जाएगा और साल 2017 के फरवरी में जीएसटी का पोर्टल लॉन्च होगा। 1 अप्रैल, 2017 जीएसटी को लागू करने की समयसीमा तय की गई है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button