स्वादिष्ट पकवान

loki ka halwa: इस तरह से बनाएं घर पर लौकी का हलवा, बड़े-बच्चें सबको आएगा बेहद पसंद

कद्दूकस की गई लौकी को पकाते हुये दूध, मावा और ड्राय फ्रूट्स मिलाकर बनाया हुआ लौकी का हलवा या दूधी का हलवा बहुत आसानी बन जाता है, इसे किसी पार्टी के लिये बना सकते हैं या फिर कुछ अच्छी मिठाई खाने का मन तब ये हलवा बनाकर खा सकते हैं।

loki ka halwa: ये हैं लौकी का हलवा बनाने की आवश्यक स‌ामग्री, आज ही करें ट्राई


loki ka halwa: लौकी की रेसिपी त्योहारों के मौसम में बहुत ही आम हैं और इसे नवरात्रि के उपवास के दौरान या किसी भी व्रत के मौसम के दौरान तैयार किया जाता है। लौकी का हलवा एक ऐसी ही आम मिठाई है जिसे 2 उद्देश्य से तैयार किया जाता है। यह किसी भी त्यौहार के लिए एक क्लासिक डेज़र्ट है, लेकिन पोषण और फाइबर में भी उच्च है और इसलिए उपवास के लिए आदर्श है। कद्दूकस की गई लौकी को पकाते हुये दूध, मावा और ड्राय फ्रूट्स मिलाकर बनाया हुआ लौकी का हलवा या दूधी का हलवा बहुत आसानी बन जाता है, इसे किसी पार्टी के लिये बना सकते हैं या फिर कुछ अच्छी मिठाई खाने का मन तब ये हलवा बनाकर खा सकते हैं।

आवश्यक स‌ामग्री –

लौकी- 1 किग्रा.

चीनी- 1.5 कप ( 300 ग्राम )

मावा- 1 कप ( 250 ग्राम )

फुल क्रीम दूध- 1 कप

घी- 1/4 कप (50 ग्राम)

काजू- 15

बादाम- 15

इलायची- 6-7

Read More: Best oil to eat: गणेश सरसों तेल और घी आपके सेहत के लिए है बेस्ट, इसे रोजाना आपने भोजन में करें शामिल

विधि –

हलवा बनाने के लिए, लौकी को धो कर ले लीजिए. छीलिए और डंठल को काटकर हटा दीजिए। लौकी को 3-4 इंच के बड़े टुकड़ों में काट कर चारों तरफ स‌े कद्दूकस कर लीजिए, इसके बीच के नरम भाग और बीज को हटा दीजिए।

काजू और बादाम को छोटे-छोटे टुकड़ों मे काट कर तैयार कर लीजिए, और इलायची को छीलकर इसके बीजों का पाउडर बना लीजिए।

पैन को गैस पर गरम कर दीजिए, और लौकी को पैन में पकने के लिए डाल दीजिए और दूध को डालकर अच्छे स‌े मिला दीजिए। पैन को ढककर लौकी को 3-4 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दीजिए।

लौकी को चैक कीजिए. लौकी हल्की स‌ी नरम हो गई होगी। अगर लौकी में दूध दिख रहा है तो, गैस की आंच को तेज करके दूध के खत्म होने तक लौकी को 1-2 मिनट चलाते हुए पकाएं।

लौकी में दूध जब खत्म हो जाए, तो लौकी में चीनी डालकर मिला लीजिए। हलवे में चीनी के पूरी तरह घुलने तक और इसका जूस खत्म होने तक इसे पका लीजिये, हलवे को हर 1 मिनिट में चलाते हुए पकाएं जिससे की ये पैन के तले पर न लगे।

अब एक दूसरे पैन में मावा को भून कर तैयार कर लीजिए। इसके लिए पैन में क्रम्बल किया हुआ मावा डाल दीजिए। गैस धीमी और मीडियम रखें, और मावा को लगातार चलाते हुए हल्का सा कलर बदलने तक पका लीजिए। मावा के कलर बदलने और उसमें से घी निकलने पर मावा भून कर तैयार है, इसे प्याले में निकाल लीजिए।

लौकी में बहुत कम जूस बच जाने पर इसमें , घी डाल दीजिए और लगातार चलाते हुए 2-3 मिनट तक अच्छे स‌े भून लीजिए। लौकी के भून जाने पर इसमें भूना हुआ मावा, काट कर रखे हुए काजू, बादाम और इलायची पाउडर डालकर स‌भी चीजों को 1-2 मिनिट अच्छे स‌े मिलाते हुए हलवे को पका लीजिए।

हलवे को लगातार चलाते हुए धीमी आंच पर 3-4 मिनिट के लिए पकने दीजिए। हलवा बनकर तैयार है। हलवे को प्याले में निकाल लीजिए और कटे हुए काजू और बादाम स‌े गार्निश कीजिए। गरमा गरम लौकी का स्वादिष्ट हलवा बनकर तैयार है। जब आपका मन हो इसे परोसिये और खाईये।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button