Corn Chaat Recipe : अगर आपका भी कुछ चटपटा खाने का मन कर रहा है? झटपट बना लें , ये रही वीडियो रेसिपी
अक्सर शाम की चाय के साथ अगर आपको भी कुछ चटपटा खाने की क्रेविंग होती है तो आप भी घर पर कॉर्न चाट तैयार कर सकते हैं। वैसे भी कॉर्न चाट एक हेल्दी स्नैक है जो स्वाद में जबरदस्त लगता है,और आसानी से बनाया जा सकता है।
Corn Chaat Recipe : शाम की भूख को करना चाहते हैं शांत तो खाएं कॉर्न चाट, इस आसान तरीके से बनाएं ये हेल्दी स्नैक
अक्सर शाम की चाय के साथ अगर आपको भी कुछ चटपटा खाने की क्रेविंग होती है तो आप भी घर पर कॉर्न चाट तैयार कर सकते हैं। वैसे भी कॉर्न चाट एक हेल्दी स्नैक है जो स्वाद में जबरदस्त लगता है,और आसानी से बनाया जा सकता है।
हेल्दी स्नैक खाना है तो बनाएं कॉर्न चाट –
वैसे तो कॉर्न चाट भी लोग अलग-अलग तरीके से तैयार करते हैं, लेकिन यहां एक नई तरीके से इसे बनाने का तरीका बता रहे हैं। कॉर्न स्वाद और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो शाम की भूख को मिटाने के लिए बेस्ट है। साथ ही ये बच्चों के साथ बड़ों को भी मजेदार लगता है। आइए बनाते है हेल्दी और चटपटा कॉर्न चाट की रेसिपी के बारे में-
कॉर्न चाट बनाने के लिए आपको चाहिए-
2 कटोरी मक्के के दाने
1 मीडियम कटा हुआ टमाटर
1 मीडियम कटी हुई हरी शिमला मिर्च
1 मीडियम कटी हुई प्याज
आधा चम्मच घी
नमक स्वादानुसार
1 छोटा चम्मच ताजी पिसी हुई काली मिर्च पाउडर
1 बड़ा चम्मच चाट मसाला
We’re now on WhatsApp. Click to join.
कैसे बनाएं कॉर्न चाट –
इसे बनाने के लिए मक्के के दानों को मीडियम आंच पर नरम होने तक उबालें। फिर इसमें प्याज, टमाटर और हरा धनिया डालें। इसी के साथ चाट मसाला, नमक, काली मिर्च भी डाल दें। इसमें उबले हुए कॉर्न डालें और नींबू का रस डालें । इसे अच्छी तरह मिलाएं अब हरा धनिया से गार्निश करें और तुरंत सर्व कर सकते है।
View this post on Instagram
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com