Christmas Cake Recipe: अगर आपको क्रिसमस पर बनाना है कुछ खास, तो ट्राई करें ट्रेडिशनल रम केक
दिसंबर महीने के आते ही क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। परिवार और दोस्तों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन के बीच केक का स्वाद इस उत्सव में और मिठास घोलने के लिए काफी होता है।
ये रही ट्रेडिशनल रम केक की आसान रेसिपी…
Christmas Cake Recipe: दिसंबर महीने के आते ही क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। परिवार और दोस्तों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन के बीच केक का स्वाद इस उत्सव में और मिठास घोलने के लिए काफी होता है।
Christmas Cake Recipe: क्रिसमस के मौके पर ट्रेडिशनल रम केक –
Christmas Cake Recipe: क्रिसमस के मौके पर खास ट्रेडिशनल रम केक बनता है। जिसका स्वाद लोगों को काफी पसंद आता है। इस बार क्रिसमस के मौके पर अगर आप घर में ही ट्रेडिशनल रम केक को बनाना चाहती हैं तो इस रेसिपी को ट्राई कर सकते है। इस आसान तरीके से और फटाफट केक बनकर तैयार हो जाएगा तो चलिए जानें क्या है रम केक बनाने की रेसिपी-
Christmas Cake Recipe: रम केक बनाने की सामग्री –
आधा कप अनसाल्टेड बटर
आधा कप खट्टी क्रीम
तीन चौथाई कप दूध
आधा कप ब्राउन शुगर
दो छोटे चम्मच बेकिंग पाउडर
एक चम्मच संतरे का सत्व
तीन चौथाई कप रम
एक कप कटे हुए अखरोट या पेकन नट्स
चार अंडे
दो चम्मच वनीला एसेंस
एक कप मैदा
एक चम्मच कोको पाउडर
आधा कप चीनी
रम केक बनाने की विधि –
Christmas Cake Recipe: केक बनाने से पहले इसे पकाने की तैयारी कर लें। अगर आपके पास ओवन है तो उसे 180 डिग्री सेल्सियस पर प्री हीट करना है,और साथ ही बेकिंग ट्रे को अच्छी तरह से बटर की मदद से चिकना बना लें। उसके बाद आप मनचाहे ड्राई फ्रूट्स को काट लें। पेकन नट्स अगर नहीं है तो आप अखरोट को भी डाल सकते है। और लास्ट मे ऊपर से सजाने के लिए एक मुट्ठी काजू को बारीक काट लें।
केक का बैटर बनाने की तैयारी –
Christmas Cake Recipe: केक का बैटर तैयार करने के लिए किसी बड़े से बाउल में मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर और नमक को अच्छी तरह से मिला लें। दूसरे बर्तन में बटर को ब्राउन शुगर और संतरे के सत्व के साथ दो मिनट तक फेंटे। बैटर को फेंटने के लिए हैंड ब्लेंडर बढ़िया काम करता है। अब इस बटर वाले मिश्रण में अंडे, खट्टी क्रीम, चीनी और वनीला एसेंस डालकर अच्छी तरह से फेंट लें। अब सारे सूखे मैदे वाले मिश्रण को अंडे और बटर वाले मिश्रण में मिलाएं। और अच्छी तरह से मिक्स करें। फिर इसे फेंटते हुए धीरे-धीरे इस मिश्रण में रम और दूध डालें। अच्छी तरह से फेंटे जब तक कि ये मिश्रण बिल्कुल गाढ़ा ना हो जाए। बस अच्छी तरह से फेंट चुके इस मिश्रण में अखरोट मिलाएं। पहले से तैयार बेकिंग ट्रे में पलटें। प्रीहीट ओवन में केक को बेक करें। करीब 55 मिनट बाद एक बार केक को चेक कर लें। अगर जरूरत हो तो थोड़ी देर और बेक कर सकते है। जब केक अच्छी तरह से पककर तैयार हो जाए तो टूथपिक से चेक कर ले,फिर तो इसे निकालकर ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद बेकिंग ट्रे से निकाल और परोसें।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com