आमिर की फिल्म दंगल का ट्रेलर रिलीज

आमिर की फिल्म दंगल का ट्रेलर रिलीज
फिल्म का ट्रेलर रिलीज
आमिर की फिल्म दंगल का ट्रेलर रिलीज :- बॉलीवुड के जाने- माने अभिनेता आमिर खान की जल्द ही आने वाली फिल्म ‘दंगल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आमिर खान ने गुरूवार यानि आज ट्विटर पर ट्रविट कर के अपनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है, साथ ही लोगों से पूछा है, कि आप क्या सोचते है अपनी राय दें। दरअसल, फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने से पहले आमिर खान ने बुधवार यानि कल रात एक ट्विट कर के इस बात की जानकारी देते हुए, यह कहा था, कि ‘ मैं रातभर सो नहीं पाऊंगा, क्योंकि दंगल फिल्म का ट्रेलर फेसबुक और ट्विटर पर लॉन्च होने में सिर्फ 12 घंटे बचे है। मै ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता आप सभी की प्रतिक्रिया का और मुझे उम्मीद है, कि फिल्म का ट्रेलर आप को पंसद आएगा।’
Here goes…Tell me what you think. Love. a.https://t.co/v3RmN8gKdr
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 20, 2016
आप भी देखें फिल्म दंगल का ट्रेलरः-
यहाँ पढ़ें : अपनी फिल्म के विवाद को लेकर आज करण मिलेगें राजनाथ सिंह से
फिल्म दंगल के बारे में
फिल्म ‘दंगल’ एक बायोपिक है, जिस में अभिनेता आमिर खान एक पहलवान महावीर सिंह फोगट की भूमिका में नजर आएंगे। जो अपनी सभी बेटियों को पहलवानी के लिए आगे बढ़ाता है। फिल्म के रिलीज हुए ट्रेलर में हरियाणवी भाषा से कुश्ती के मैदान को देखते हुए कहीं ना कहीं आप को इसी साल रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म सुल्तान याद आई होगी। मगर बता दें, आमिर खान ने पहले ही यह बात साफ कर दिया था कि फिल्म दंगल और फिल्म सुल्तान का कॉन्सेप्ट बिल्कुल अलग है। जिस के बाद लोगों की उम्मीद और ज्यादा बढ़ गई है। आमिर खान एक साल में सिर्फ एक फिल्म करते है, इसलिए उनके फैन्स को उनसे बहुत उम्मीदें होती है और अब देखना दिलचस्प होगा कि आमिर खान की दंगल उनकी दूसरी फिल्मों की तरह कितनी अलग और बेहतरीन होगी।

आप को बता दें, फिल्म ‘दंगल’ इसी साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ अभिनेत्री साक्षी तनवर नजर आएंगी। जो आमिर खान की पत्नी की भूमिका निभा रही है।