मनोरंजन

Yodha Trailer: इन फ्लाइट ‘योद्धा’ का ट्रेलर लॉन्च, एक्शन के साथ विलेनगिरी करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

Yodha Trailer: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री राशि खन्ना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'योद्धा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

Yodha Trailer: ‘योद्धा’ बन जान की बाजी लगाते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, मिड एयर लॉन्च हुआ ट्रेलर

सिद्धार्थ मल्होत्रा , राशि खान और दिशा पटानी अभिनीत फिल्म का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया। निर्माता करण जौहर अपनी आगामी फिल्म ‘योद्धा’ को इन दोनों खूब जमकर प्रमोट कर रहे हैं। पिछले दिनों करण जौहर ने फिल्म ‘योद्धा’ का पोस्टर 13,000 फीट की ऊंचाई पर लॉन्च करके इतिहास रच दिया। वहीं इस फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को फ्लाइट में लॉन्च किया। दरअसल, फिल्म ‘योद्धा’ के ट्रेलर लॉन्च का आयोजन गुरुवार को अहमदाबाद में रखा गया। मुंबई से पत्रकारों को लेकर अहमदाबाद ले जाया गया था। मुंबई से जब अहमदाबाद के लिए फ्लाइट उड़ान भरी तो फ्लाइट के अंदर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया।

2Q==

आपको बता दें कि इस ट्रेलर को फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने स्टार कास्ट और मेकर्स के साथ मिलकर हवाई जहाज से मिड एयर लॉन्च किया। बॉलीवुड के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि किसी ट्रेलर को मिड एयर लॉन्च किया गया हो। ‘योद्धा’ के ट्रेलर में सिद्धार्थ आतंकवादियों के साथ जमकर मारधाड़ करते दिख रहे हैं। सिद्धार्थ का किरदार अपने पिता की तरह आर्मी अफसर बनने का सपना देखता है।

‘शेरशाह’ फिल्म की दिलाएगा याद

बड़े होकर सिद्धार्थ योद्धा बनता है, जिसके रूप में सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी जच रहे हैं। उनका अंदाज देख एक बार आपको ‘शेरशाह’ फिल्म की याद आ जाएगी। ट्रेलर में सिद्धार्थ के साथ रोनित रॉय और राशि खन्ना भी हैं। ट्रेलर की कहानी तब मोड़ लेती है जब योद्धाओं पर एक मामला दर्ज होता है और एक हाइजैक प्लेन में सिद्धार्थ फंस जाते हैं।

Read More:- Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: झलक दिखला जा 11 को मिला विनर, ट्रॉफी जीत इस कंटेस्टेंट ने रचा इतिहास

एक्शन सीन्स से भरपूर है ट्रेलर

ट्रेलर एक्शन सीन्स और जबरदस्त डायलॉग्स से भरपूर है। एक सीन में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​सुपरस्टार शाहरुख खान के आइकॉनिक स्टाइल को कॉपी करते हुए दिख रहे हैं। ट्रेलर में राशि खन्ना संग एक्टर की केमेस्ट्री देखने लायक है। ट्रेलर से जाहिर है कि ‘योद्धा’ एक दमदार फिल्म होने वाली है, जिसमें धुआंधार एक्शन के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा।

देश प्रेम किसी भी काम से बढ़कर

फिल्म के ट्रेलर से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना, दिशा पटानी काफी उत्साहित दिखे। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, ‘देश प्रेम किसी भी काम से बढ़कर है। हमने देखा है कि हमारे देश के जो लोग दूसरे देशों में रहते हैं वहां बहुत ही अनुशासित तरीके से रहते है, लेकिन अपने देश में अनुशासित तरीके से नहीं रहते हैं। अपने देश को भी वही इज्जत दे, जो दूसरे जगह देते है। मुझे लगता है कि इससे बड़ी देशभक्ति आम इंसान के लिए कुछ नहीं हो सकती है।’

दिशा पाटनी से साझा किया किस्सा

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च दौरान अभिनेत्री दिशा पटानी ने कहा, ‘करण जौहर पहले शख्स थे, जिन्होंने मुझे तब देखा जब मैं मॉडलिंग कर रही थी। मैं केवल 18 साल की थी और मुझे लगता है कि अगर उस समय उन्होंने मुझे नहीं देखा होता तो मैं यहां नहीं होती। इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि यही वह अवसर था जो उन्होंने मुझे दिया था। इस फिल्म में काम करना मेरे लिए एक सम्मान की बात है। इस फिल्म में काम करने का अद्भुत अनुभव रहा है।’ वहीं, राशि खन्ना ने खुद को न्यूकमर बताया। उन्होंने कहा, ‘साउथ में भले ही कई फिल्में कर चुकी हूं, लेकिन हिंदी सिनेमा में अभी मेरी शुरुआत है। जब मैं ‘योद्धा’ जैसी फिल्म करती हूं तो देशभक्ति की भावना मेरे अंदर कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है।’

We’re now on WhatsApp. Click to join

अहमदाबाद में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च

निर्माता करण जौहर ने फिल्म ‘योद्धा’ के ट्रेलर लॉन्च पर भाई-भतीजावाद को लेकर ट्रोल किए जाने के बारे में खुलकर बात की है। करण जौहर ने कहा, ‘शशांक खेतान, दिशा पटानी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और यहां तक कि इस फिल्म नवोदित निर्देशक जोड़ी पुष्कर ओझा और सागर अम्ब्रे भी बाहरी हैं। सागर अम्ब्रे खुद अहमदाबाद के हैं, इसलिए हमने फिल्म का ट्रेलर अहमदाबाद में लॉन्च किया।’

15 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ‘योद्धा’ का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है। आर्मी ऑफिसर के रूप में सिद्धार्थ को दूसरी बार देखने को मिलेगा। इससे पहले उन्हें फिल्म ‘शेरशाह’ में देखा गया था। फिल्म के डायरेक्टर सागर अंबरे और पुष्कर ओझा हैं। सनकी योद्धा के रूप में सिद्धार्थ मल्होत्रा को देखना एक अलग ही एक्सपीरिएंस होने वाला है। फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम रोल निभा रही हैं। ये फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button