मनोरंजन

Tamraj Kilvis: कौन था ‘शक्तिमान’ का तमराज किलविश? जानें कितनी है संपत्ति, बेटी को दे दिया था बहुत बड़ा हिस्सा

Tamraj Kilvis: तमराज किलविश और द्रोणाचार्य के किरदार से मशहूर हुए सुरेंद्र पाल की गिनती मनोरंजन जगत के बहुत अमीर कलाकारों में की जाती है।

Tamraj Kilvis: एक्टर सुरेंद्र पाल ने किया था तमराज किलविश का रोल, 40 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम

90 के दशक में कई ऐसे सीरियल थे, जिनके किरदार आज भी लोगों के जेहन में बसे हुए हैं। टीवी शो ‘शक्तिमान’ (Shaktiman) का मुख्य विलेन ‘तमराज किलविश’ (Tamraj Kilvish) का कैरेक्टर भी बेहद लोकप्रिय हुआ था। इस भूमिका को एक्टर सुरेंद्र पाल (Actor Surendra Pal) ने निभाया था। इस रोल से वे घर-घर में खासकर बच्चों में अधिक फेमस हुए। ‘शक्तिमान’ से पहले सुरेंद्र पाल ‘महाभारत’ में गुरु द्रोणाचार्य की भूमिका निभाकर लोकप्रियता पा चुके थे, और ‘तमराज किलविश’ के किरदार ने उनकी पॉपुलैरिटी को और भी बढ़ा दिया था।

फिल्म के हीरो शक्तिमान के साथ इसका विलेन किलविश भी काफी दमदार रोल था। किलविश का एक डायलॉग ‘अंधेरा कायम रहे’ बच्चों की जुबान पर चढ़ा रहता था। अब इस सीरियल को बंद हुए सालों बीत चुके हैं। आज हम आपको इस शो के किरदार किलविश के बारे में बताते हैं। शो खत्म होने के बाद तमराज किलविश कहां गायब हो गए। नकाब ओढ़े और लंबी नाक वाले किलविश के बारे में कुछ रोचक बातें बताएंगे।

40 से जयादा फिल्मों में कर चुके हैं काम

किलविश का किरदार निभाने वाले इस एक्टर का नाम सुरेंद्र पाल सिंह है। सुरेंद्र महाभारत में द्रोणाचार्य, चाणक्य में महात्मा चाणक्य, महाराणा प्रताप, दीया और बाती हम समेत 25 से ज्यादा सीरियल और 40 से जयादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। किलविश के रोल के बारे में बात करते हुए एक बार सुरेंद्र ने बताया था कि मुकेश खन्ना को लगता था कि ये रोल सिर्फ अमरीश पुरी कर सकते हैं। तब सुरेंद्र ने कहा था कि अगर किसी और से करवाओगे तब पता चलेगा कि कौन कर सकता है और कौन नहीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surendra Pal Singh (@actorsurendrapal)

15 दिन तक अंधेरे घर में रहे थे

इसके बाद मुकेश खन्ना ने सुरेंद्र से कहा कि आप करके दिखाओ तो जानें। इस तरह सुरेंद्र को किलविश का रोल मिला था। सुरेंद्र ने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया था कि इस रोल के लिए वो करीब 15 दिन तक अंधेरे घर में रहे थे। इतना ही नहीं, सुरेंद्र ने किलविश की पोशाक और उसके डायलॉग्स अपने मन से ही बदल दिए। जिसे बाद में लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया। सुरेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत राजस्थानी फिल्म नानी बाई रो मायरो से की थी।

Read More:- Swatantra Veer Savarkar: फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ में क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा की भूमिका निभा रहे मृणाल दत्त, साझा की ये बात

राजस्थान से है बड़ा लगाव

सुरेंद्र हिंदी के अलावा कई भाषाओं में काम कर चुके हैं। सुरेंद्र को राजस्थान से बड़ा लगाव है। वो बिना पैसे लिए भी राजस्थानी फिल्मों में काम करने को तैयार हो जाते थे। सुरेंद्र आखिरी बार फिल्म ‘रंगून’ में नजर आए थे। सुरेंद्र अभी भी टीवी सीरियल और फिल्मों में एक्टिव हैं। इसके अलावा उनके पास कई फिल्म प्रोजेक्ट भी हैं। सुरेंद्र ने बहुत से किरदार किए लेकिन तमराज किलविश का किरदार हर किसी की यादों में आज भी जिंदा है।

कौन बना था तमराज किलविश?

आपको बता दें कि तमराज किलविश नाम के कैरेक्टर को खास गेटअप दिया गया था। उन्हें थोड़ा खूंखार और थोड़ा नेगेटिव दिखाने के लिए उनका मेकअप अलग तरह से किया जाता था। ऊपर को उठी हुईं घनी काली भौहें, आंखों पर काजल के साथ साथ गाढ़ी लाल लकीरें। नुकीली सी नाक, लाल होंठ, लंबे बाल और सफेद चेहरा, तमराज किलविश की पहचान थी। इस कैरेक्टर को बखूबी निभाया था सुरेंद्र पाल सिंह ने जो टीवी इंड्स्ट्री के बहुत दिग्गज और नामी कलाकार हैं। तमराज के नाम से ही जाहिर है कि ये अंधकार के राजा था। जो अपनी बुलंद आवाज में कहता था अंधेरा कायम रहे और फिर सीरियल में ट्विस्ट आ जाता था। तमराज किलविश में सुरेंद्र पाल सिंह का गेटअप ऐसा था कि उन्हें पहचानना मुश्किल था।

2 5e84819e6ec5f

लखनऊ के हैं मूल निवासी

मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले सुरेंद्र पाल (Surendra Pal) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में फिल्मों से की थी। सुरेंद्र पाल ने अभिनय के अलावा निर्देशन के क्षेत्र में भी हाथ आजमाया, मगर उन्हें वहां कामयाबी नहीं मिली। उन्होंने एक भोजपुरी फिल्म ‘भऊजी की सिस्टर’ बनाई। मगर यह फिल्म नहीं चल पाई। वो फिर से टीवी की दुनिया में लौट आए। अभिनय की दुनिया में दमदार उपस्थिति कराने वाले सुरेंद्र पाल एक शानदार जिंदगी जीते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

163 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर के पास 163 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। सुरेंद्र पाल के पास खुद का आलीशान घर है। उनके घर में उनकी जरूरत की हर चीज मौजूद हैं। उनके घर की कीमत करोड़ों में बताई जाती है। इसके साथ उनके पास कई शानदार कारें भी हैं। गौरतलब है कि वे एक्टिंग और ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए मोटी फीस लेते हैं। कुछ समय पहले सुरेंद्र पाल ने कुल प्रॉपर्टी का 60 पर्सेंट हिस्सा अपनी बेटी के नाम कर दिया था, जबकि दोनों बेटों को 20 – 20 फीसदी दिया।

बच्चों पर नहीं आने दिया अलगाव का असर

उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपनी बेटी के बहुत करीब हैं। हांलाकि, सुरेंद्र पाल का एक्टिंग करियर जितना कामयाब रहा, उतनी उनकी शादीशुदा जिंदगी नहीं रही। साल 2002 में उन्होंने अपनी पत्नी बरखा सिंह से तलाक ले लिया। मगर पत्नी से अलगाव का असर अपने बच्चों पर नहीं होने दिया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button